लालकुआँ। भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ जयंती समारोह के लालकुआँ संयोजक राजकुमार सेतिया व सह संयोजक बाबी सम्मल ने बताया 10 सितंबर को पंत जयंती कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क में धूमधाम के साथ मनाया जाऐगा
उन्होंने बताया भारत रत्न पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त की 138वीं जयन्ती आगामी 10 सितम्बर को उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जायेगी । इसी क्रम में अम्बेडकर पार्क लालकुआँ में भी जयन्ती समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां चल रही हैं।
श्री सेतिया व श्री सम्मल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त की जन्म जयन्ती हर वर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती रही है, लेकिन इस बार जयन्ती समारोह को अधिक व्यापक व भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, ताकि आज की पीढ़ी उनके महान कार्यों तथा महान त्याग को जान सके और पण्डित जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना बेहतर योगदान सुनिश्चित करने को प्रेरित हो सके पहली बार अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं, ताकि उनकी गरिमामयी उपस्थिति में देश के महान सपूत के महान कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके ।
उन्होंने कहा है कि सभी तैयारियो को अन्तिम रूप देने में तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पण्डित गोबिंद बल्लभ पन्त जन्म जयन्ती समारोह समिति के सभी पदाधिकारी समर्पण भाव से जुटे हुए हैं ।
भारत रत्न पण्डित गोबिन्द
बल्लभ पन्त परिवार– एक दृष्यावलोकन
*************************
+ पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त
————————————–
1916-20 कुली बेगार प्रथा समाप्त करने को अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध विशाल जन आन्दोलन का सफल नेतृत्व
1920-45- स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान बिटिश सरकार द्वारा अनेकों बार जेल में डालकर यातनाएं ही गयी ।
1937- 39– तत्कालीन संयुक्त प्रान्त के प्रधानमंत्री रहे।
1946-54– प्रथम मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
1954-61– केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार व नेता सदन राज्यसभा
के सी पन्त
+++++++++
1962-67 — संसद सदस्य नैनीताल
1967-71 — संसद सदस्य नैनीताल, भारी उद्योग मंत्री व वित्त मंत्री भारत सरकार
1971 – 77 — संसद सदस्य केन्द्रीय विजली, इलैक्ट्रोनिक, परमाणु ऊर्जा मंत्री
1978-84– संसद सदस्य राज्यसभा- उत्तर प्रदेश
1979-80 — नेता सदन, राज्यसभा
1982-84– अध्यक्ष, ऊर्जा सलाहकार बोर्ड
198-90 — केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, इस्पात व खान मत्री, रक्षा मंत्री भारत सरकार
1992-95 — अध्यक्ष, 10वें वित्त आयोग
1998-2004 — राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के गठन के लिए टास्क फोर्स के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष योजना आयोग, केन्द्रीय मंत्री मण्डल में सुरक्षा परिषद के सदस्य, कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री के वार्ताकार, प्रधानमंत्री द्वारा आधारभूत संरचना पर गठित कार्यबल के अध्यक्ष, भारतीय जनसंख्या आयोग के अध्यक्ष, अध्यक्ष- RIS, भारत- ब्रिटेन राउण्ड टेबल वार्ता के अध्यक्ष ।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की नींव रखने व प्रथम एन एस ए की नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
इला पन्त
*********
1998-99 — संसद सदस्य, नैनीताल ‘
संसद में विदेशी मामलों की सलाहकार समिति की सदस्य रहीं
*************************
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें