माताओं की भागीदारी ने रचा यादगार पल – चिल्ड्रंस एकेडमी, हल्दूचौड़ में मदर्स डे पर खास आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। मातृत्व के सम्मान और ममत्व के स्नेह को समर्पित मदर्स डे के उपलक्ष्य में चिल्ड्रंस एकेडमी की लाइन फेंसिया यूनिट में आज शनिवार को एक भावनात्मक और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सरी, प्रेप-1 और प्रेप-2 के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की माताओं ने इसमें विशेष रूप से भाग लेकर आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआ नैनीताल दुग्ध संघ किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक, कविता पाठक, विद्यालय की शिक्षिकाएं और अभिभावकगण उपस्थित रहे। इसके पश्चात कार्यक्रम में माताओं के लिए कई रोचक गतिविधियाँ और खेल आयोजित किए गए, जिनमें उन्होंने बड़े उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया।

‘जेट सेट विद मॉम’ शीर्षक से आयोजित मनोरंजक खेलों में माताओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को ऊर्जा और उमंग से भर दिया। बच्चों और माताओं के बीच बनी आत्मीयता और सहभागिता ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक ने कहा, “मां केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण भावना है। इस आयोजन के माध्यम से हम उस भावना को सजीव करना चाहते हैं, जो मां के प्रति हमारे दिलों में बसती है।”

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा के स्वास्थ्य इतिहास में एक क्रांतिकारी कदम

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी माताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनकी आंखों में छलकता गर्व और चेहरे पर खिलती मुस्कान इस बात का प्रमाण थी कि यह आयोजन उनके लिए कितना खास रहा।

Ad