कविता रावल
गंगोलीहाट। विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन 16 अक्टूबर बुधवार से भक्तों के लिए खुल जाएंगे । भारतीय पुरातत्व विभाग ने तीन माह के बाद पाताल भुवनेश्वर गुफा को खोलने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत भक्त बुधवार से गुफा के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा, शुगर सहित 5 वर्ष से छोटे बच्चों को गुफा के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से जुलाई से गुफा को बंद कर दिया था। जिसे 16 अक्तूबर से खोल दिया जायेगा । इस दौरान कमेटी कोषाध्यक्ष केदार सिंह भंडारी, महासचिव जगत रावल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें