हल्द्वानी / समाज सेवा को समर्पित हेमंत गौनियां मानवता का महान् आदर्श प्रस्तुत कर रहे है विगत दिनों श्री गौनिया ने अपने पुत्र वंश गौनिया के साथ नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक के ग्राम सभा सतबूंगा के पाँच विद्यालय जिनमें राजकीय महाविद्यालय सतबूंगा राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सतबूंगा रा० प्रा० विद्यालय दूत्कानेधार राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटा खपराढ एवं आगनबाड़ी प्रथम दूत्कानेधार आगनबाड़ी द्वितीय पाटा खपराढ के जरूरतमंद दौ सौ सोलह छात्र- छात्राओं एवं स्टाफ को . फ्रूटी चॉकलेट बिस्टिक नमकीन चिप्स केक निःशुल्क वितरित किए इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो विनय कुमार विनोद कुमार श्रीमती रितु वर्मा श्रीमती कमला बिष्ट दीपक जी श्रीमती गीता बिष्ट सुरेश पन्त सहित सभी स्टाफ ने इनके द्वारा सामाजिक हित में किये जा रहे कार्यो की सराहना की आभार जताते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
श्री हेमंत गौनिया ने बताया अब तक तीन दिनों में दो हजार बच्चों को वे दान कर चुके है और एक हजार बच्चों को अभी और सामान वितरित किया जाएगा उन्होंने कहा सामाजिक कार्यो में उनका अभियान जारी रहेगा अब तक हाल के दिनों में दो लाख रुपये का सामान बच्चों को बाट चुके है श्री गौनिया ने उन सभी समाज सेवियों का आभार जताया जो उन्हे इस नेक कार्य में दिल खोलकर सहयोग कर रहे है
उन्होंने कहा जो समाज के लिए दान करना चाहते है वे उनके नम्बर 9897213226 पर सम्पर्क कर सकते है भी प्रतिदिन प्रातः काल भोर की पहली किरण से पहले घर से निकल जाना व देर रात्रि घर में वापस आना फिर सुबह निकल पड़ना फिर देर रात वापस आना यह क्रम लॉकडाउन काल से लेकर व उससे पूर्व से अब तक निरंतर समाज सेवा में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गौनिया की दिनचर्या बन गया है। समाज सेवा व परोपकार की भावना से श्री गौनिया निरंतर जनपद के विभिन्न स्थानों में जाकर सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहते है गरीब व असहायों की मदद करना उनका प्रमुख धर्म है दीन दुखियों गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए पूरे मनोयोग के साथ वे निरंतर जुटे रहते हैं।
निष्काम कर्म योगी की भांति कर्तव्य पथ में सलग्न श्री गौनिया कहते है। कि परोपकार से बड़ा उनके जीवन में कोई भी धर्म नहीं है।
लावारिश लाशों का अन्तिम संस्कार करवानें जैसे महान् व पुनीत कार्य में हेमन्त गौनियां का नाम अग्रणीय है लाचार व्यक्तियों के उपचार हेतु वे सदैव तत्पर रहते हैं कुल मिलाकर हेमन्त गौनियां समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर आदर्श प्रस्तुत कर रहे है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें