गर्मी व लू के थपेड़ों से पूर्वांचल में लोग परेशान

ख़बर शेयर करें

 

मिर्जापुर/ लगभग एक सप्ताह से पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों को झकझोर कर डाला है प्रचण्ड़ गर्मी से लोग बेहाल है लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आसमान से अंगार सी तपिस बरस रहीं है। गर्म हवाओं के थपेड़ों से बेहाल जनमानस को राहत का कोई उपाय नही सूझ रहा है जहाँ दोपहर की जबरदस्त गर्मी बेचैनी का कारण बनी हुई है वही रात्रिकाल में भी लोग गर्मी के मारे सो नही पा रहे है रात में भी तपन महसूस होने से नींद पूरी नहीं हो पा रही है
बढ़ती गर्मी के चलते जहाँ फसल प्रभावित हो रही है वही कई क्षेत्रों में पेयजल संकट भी गहरानें लगा है अधिकतर स्थानों पर शहर की सड़कें व गाँव की गलियां सूनी है ग्रामीण इलाकों में पेड़ की छांव के नीचें बैठना लोगों को ज्यादा सकून दे रहा है शहरों में वट वृक्ष के अभाव व विद्युत कटौती आफत बनी हुई है एसी कूलर व पखें भी राहत नहीं दे पा रहे है

वाराणसी आदि क्षेत्रों में मौसम विभाग ने 15 जून तक लू के थपेड़ों का रेड अर्लट जारी कर दिया है बारहाल बुधवार को पारा 45 डिग्री पार कर गया था प्रातः से सांय तक 30 से 40 किमी प्रति घण्टें की स्पीड से गर्म हवायें चलती रही लाल गंज राजगढ़ मड़िहान अहरौरा चुनार आदि क्षेत्रों में लोग बारहाल गर्मी में काफी परेशान दिखे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad