देवीधुरा बग्वाल मेले में विशेष समुदाय के लोगों को नहीं होगी दुकाने खोलने की अनुमति

ख़बर शेयर करें

 

+ मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने जिलाधिकारी चम्पावत को किया निर्देशित, कहा हिन्दू आस्था का सम्मान सुनिश्चित हो
+ भाजपा कार्यकर्ता तरुण गोस्वामी ने देहरादून में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर की थी यह मॉग

ओखलकांडा ( नैनीताल ), हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था के मद्देजर आगामी 9 अगस्त 2025 को देवीधुरा में होने वाले विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले में विशेष समुदाय के लोगों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी । बताया जा रहा है कि इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिलाधिकारी चम्पावत को बाकायदा निर्देशित करते हुए हिन्दू आस्था का सम्मान सुनिश्चित किये जाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता

बता दें कि ओखलकांडा निवासी भाजपा कार्यकर्ता तरुण गोस्वामी ने बीते सोमवार को देहरादून जा कर मुख्यमंत्री को उक्त आशय का एक ज्ञापन सौंपा था ।

ज्ञापन में तरुण गोस्वामी द्वारा कहा गया था कि देवीधुरा में हर वर्ष रक्षा बन्धन पर विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले का आयोजन होता है, जिसका सांस्कृतिक व धार्मिक दृष्टि से बहुत अधिक महत्व है। तरुण गोस्वामी द्वारा ज्ञापन में यह भी कहा गया कि एक विशेष समुदाय के लोग हर वर्ष नाम छुपाकर मेले में खाने- पीने की तथा कुछ अन्य प्रकार की दुकानें खोलते हैं और इस पौराणिक मेले की धार्मिक पवित्रता के साथ – साथ हिन्दू समाज व संस्कृति के साथ खिलवाड़ करते हैं।
तरुण गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहा कि देवीधुरा बगवाल मेले की पवित्रता व हिन्दू आस्था का सम्मान नितान्त आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना की रजत जयंती पर रामनगर में राज्य स्तरीय “जन वन महोत्सव” का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

श्री गोस्वामी की मॉग पर ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस बाबत अविलम्ब जिलाधिकारी चम्पावत को निर्देशित किया है।