+ लालकुआं में विकास की नींव रखने वाले तथा विकास को गति देने वाले पहले चेयरमैन रहे श्री पन्त
+ ईमानदारी व निष्पक्षता के चलते काफी लोकप्रिय रहे अपने कार्यकाल में
+ सभी वर्गों के बीच आज भी रखते हैं अच्छा-खासा प्रभाव
लालकुआं ( नैनीताल ), स्थानीय नगर निकाय चुनावों की मतदान की तारीख अब ज्यादा दूर नहीं रह गयी है । अबकी बार लालकुआं नगर की सम्मानित जनता बहुत सोच-समझकर कर अपने मताधिकार का सदुपयोग करे और नगर पंचायत की बागडोर ऐसे उम्मीदवार के हाथों में सौंपें जो कर्मठ हो, ईमानदार हो, जमीन से जुड़ा हुआ हो, भविष्य की जरूरतों के मुताबिक विकास को लेकर जिसकी स्पष्ट सोच हो और सबसे बड़ी बात जो आम जन भावनाओं का सम्मान करने वाला हो।
ये भावुक उदगार आज यहाँ चेयर मैन सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र सिंह लोटनी के पक्ष में प्रचार के दौरान एक मुलाकात में लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व में चेयरमैन रह चुके लोकप्रिय समाजसेवी कैलाश चन्द्र पन्त ने मीडिया से व्यक्त किये । कैलाश चन्द्र पन्त ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा लम्बे समय से कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी व उपेक्षा करने की एक अजीब सी परिपाटी शुरू कर दी गयी है और चुनावों में अक्सर ऊंची पहुंच रखने वाले प्रभावशाली लोगों को ही तरजीह दी जाने लगी है, जो कि बेहद चिन्ताजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री पन्त ने बड़े ही भावुक अन्दाज में कहा कि विकसित भारत व सशक्त भारत का सपना लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी भाजपा भी जब ऐसी ही भेदभावपूर्ण परिपाटी का हिस्सा बनने लगे तो यह और भी गम्भीर चिन्ताजनक बात है।
पूर्व चेयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त ने कहा कि लालकुआं की जनता पार्टियों की अजीबो – गरीब नीतियों के उलट इस बार निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह लोटनी को अपना समर्थन देने का मन बना चुकी है । उन्होंने कहा कि महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी का मानना है कि कर्मठ व जुझारू लोगों की अनदेखी होते रहने से नगर का सही विकास हो ही नहीं सकता है। श्री पन्त ने कहा कि लालकुआं की राजनीतिक सोच व परम्परा में बदलाव बहुत जरूरी है और इस बार एक निर्दलीय उम्मीदवार को नगर पंचायत का चेयर मैन चुन कर जनता अपनी समझदारी का अवश्य परिचय देगी
बता दें कि पूर्व चेयर मैन कैलाश चन्द्र पन्त, नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व फौजी एवं लोकप्रिय समाजसेवी के समर्थन में खुलकर सामने आ गये हैं। श्री पन्त न केवल चुनाव प्रचार . कर रहे हैं अपितु चुनावी सभाओं में सुरेन्द्र सिंह लोटनी को आशीर्वाद देने के लिए भी लोगों से अपील करते देखे जा सकते हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में श्री पन्त की इस सक्रियता के चलते यकायक चुनाव के समीकरण बदल गये हैं और भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य सभी का चुनावी गणित भी गड़बड़ा गया है। कुछ दिन पूर्व तक लोकल राजनीति के जानकार भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला मान रहे थे, वही अब बदले समीकरणों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह लोटनी के साथ अन्य सभी का मुकाबला मानने लगे हैं । श्री लोटनी को अब चुनावी मुकाबले में सिर्फ इसलिए आगे माना जा रहा है, क्योंकि पूर्व नगर पंचायत चेयर मैन कैलाश चन्द्र पन्त समेत नगर के अनेक सम्भ्रान्त लोग एवं प्रभावशाली नेता खुलकर सुरेन्द्र सिंह लोटनी के पक्ष में खड़े हो गये हैं।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कैलाश चन्द्र पन्त लालकुआं नगर पंचायत के ऐसे पहले चेयर मैन रहे, जिन्होंने नगर में विकास की न केवल नींव रखी, बल्कि विकास को एक नई दिशा देने का भी काम किया ।
अपनी ईमानदार व निष्पक्ष छवि के चलते चेयर मैन के कार्यकाल में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की, जो आज तक याद की जाती है। सभी को सम्मान देना और लोगों की हर छोटी – बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से लेना और समाधान के हर सम्भव प्रयास करना श्री पन्त के स्वभाव में शामिल रहा है। यही कारण है कि आज भी नगर लालकुआं के सभी वर्गों में उनका अच्छा- खासा प्रभाव देखा जा सकता है।/ मदन मधुकर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें