आजिविका विकास हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण में लिया लोगों ने भाग, वन क्षेत्राधिकारी ने कही यह बड़ी बात

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/ ग्रीन इण्डिया मिशन योजना के अन्तर्गत आजिविका विकास हेतु नैनी डाटा रेंज अतिरिक्त भूमि संरक्षण रामनगर के तहत पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मौन पालन, मत्स्य पालन, डेरी विकास आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया
पशु चिकित्साधिकारी गणेश चंद एवं मत्स्य पालन विशेषज्ञ नित्यानंद द्वारा नैनीडाट रेन्ज के अन्तर्गत पड़ने वाले ग्रीन इण्डिया वन पंचायत के सरपंचों एवं लाभार्थियों को दो सप्ताह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है

इस दौरान अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा बताया गया इस मिशन के अन्तर्गत विकास से जलवायु परिवर्तन के खतरों को ध्यान में रखते हुए अर्थव्यवस्था एवं प्राकृतिक संसाधनों के बीच निकट संबंधों को पहचानते हुए देश के प्राकृतिक जैविक संसाधनों के विस्तारण, प्रकार एवं गुणवत्ता को खतरे से बचाने का प्रयास है।
ग्रीन इंडिया मिशन द्वारा इको सिस्टम सेवाओं के विकास को स्थानीय समुदायों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए समग्र रूप से कार्य करना उद्देश्य है, जिसके तहत वनों का सुधार एवं पुनरूद्धार के अलावा वन आश्रित स्थानीय समुदाय को वैकल्पिक एवं वन आधारित आजीविका के साधन उपलब्ध कराना एवं उनकी क्षमता विकास किया जाना प्रमुख कार्य है

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी मिल को मिला प्रथम पुरस्कार सामाजिक वानिकी के क्षेत्र में किया यह उल्लेखनीय कार्य

वन क्षेत्राधिकारी नैनीडाटा रेंज तपन सरकार द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीण वासियो को अग्नि सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है श्री सरकार ने कहा
वृक्ष हमारे जीवन के परम आधार है वृक्ष इस धरा के स्तंभ हैं इस सुंदर धरा पर जीवन के लिए जरूरी तत्वों में हवा और पानी की उत्पत्ति के लिए वृक्ष ही कारण है वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना कोरी है अर्थात् इनके बिना धरती पर जीवन असंभव है। यह हमें भाति – भाति प्रकार के फल देते है और साथ ही धरती पर जीवो के लिए भोजन की व्यवस्था करते है। मनुष्य जीवन के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ति वृक्ष ही करते है। इसलिए इनकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है धरती खुशहाल रहे इसके लिए वृक्षों का संरक्षण जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  होली के अवकाश को लेकर आया यह आदेश

ग्रामिणो को ग्रीन इंडिया के तहत् आजिविका विकास के प्रचार एवं जानकारी हेतु पम्पलेट / पर्चे भी वितरित किये गये

Ad