– लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस से मांगा जाएगा सहयोग
-सिंगल यूज प्लास्टिक का नहीं होगा प्रयोग
कांडा। संवाददाता *पंकज डसीला*
भद्रकाली मंदिर समिति की यहां आयोजित बैठक में चैत्राष्टमी मेले को भव्य बनाने पर जोर दिया गया। मेले में आने वाले व्यापरियों ने 150 व 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा। साथ ही मेले में किसी को भी अंडा, मीट आदि बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मंदिर कमेटी में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चैत्राष्टमी व नवमी को मंदिर में क्षेत्र को बड़ा मेला लगता है। मेले को आकर्षक व भव्य बनाया जाएगा। तय किया गया कि मेले में आने वाले व्यापारियों से कमेटी द्वारा तय की गई शुल्क राशि ली जाएगी। इस राशि को मेले के बाद की जाने वाली साफ-सफाई के अलावा मंदिर कार्य में लगाया जाएगा। मेले में किसी को भी अंडा व मीट बेचने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी ने जबरन बचेने के की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी समिति करेगी। मंदिर कमेटी मेले में शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए कांडा पुलिस से मिलेगी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह भंडारी, गिरीश चंद्र जोशी, सुरेश सिंह रावत, लाल सिंह रावत, पंकज सिह डसीला, महेश सिंह राठौर, भुवन चंद्र बचखेती आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें