लालकुआं में धूमधाम से आयोजित होगा फाल्गुनी महोत्सव निकल जाएगी भव्य निशान यात्रा गूंजेंगे बाबा श्री श्याम के गीत इस दिन होगा यह आयोजन
लालकुआँ में फाल्गुनी श्याम महोत्सव का आयोजन 25 फरवरी को होने जा रहा है कार्यक्रम को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है इस अवसर पर 25 फरवरी को प्रातः दस बजे से माँ अवंतिका शक्ति स्थल से भव्य निशान यात्रा भी निकाली जाएगी जो पूरे शहर में भ्रमण करेगी इस निशान यात्रा में लालकुआं के अलावा आसपास के अनेकों शहरों के भक्त जन भी भाग लेंगे सायं 7:00 बजे से बाबा श्री श्याम को समर्पित भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा रुद्रपुर के प्रसिद्ध भजन गायक शुभम सक्सेना दिल्ली से ट्विंकल शर्मा राहुल सांवरा यहाँ पहुंच रहे है श्याम भक्त जगतार सिंह के निर्देशन में भव्य श्याम दरबार शुसोभित होगा संकीर्तन कार्यक्रम ग्रीन पार्क सरकारी अस्पताल के निकट आयोजित होंगे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें