राजनीति मेरे लिए सिर्फ जनसेवा का एक माध्यम है, अपनी ग्राम पंचायत को नशामुक्त, पूर्ण सुविधा सम्पन्न एवं आदर्श पंचायत बनाना है मेरा सपना: गोपाल सिंह अधिकारी

ख़बर शेयर करें

 

+ ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम – अर्जुन पुर से युवा ग्राम प्रधान प्रत्याशी हैं गोपाल सिंह अधिकारी

+ त्रिकोणीय मुकाबले में मतदाताओं खासकर युवाओं से मिल रहे खुले समर्थन से अपनी जीत को लेकर हैं आश्वस्त

+ निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में अपने सेवाभाव एवं विकास कार्यों से बनाई है क्षेत्रभर में अलग पहचान

+ सामाजिक सरोकारों, जनसमस्याओं एवं विकास के मुद्दों पर लगातार रहते हैं मुखर

+ गोवंश की सेवा एवं संरक्षण तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए लोकप्रिय हैं श्री अधिकारी

+ खेल के क्षेत्र में युवाओं को लगातार करते आए हैं प्रोत्साहित

+ जल जीवन मिशन के तहत सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में घर-घर नल से जल पहुंचाने में रहे हैं सफल

+ काश्तकारों को उन्नत बीज दिलाने, सिंचाई गूलों का रख-रखाव कराने एवं व्यवस्थित सम्पर्क सड़क मार्गो को लेकर रहते हैं तत्पर

+ वर्षों से अपने जन्म दिन पर एवं हरेले के मौके पर करते आए हैं पौधारोपण और फलदार पौंधों का वितरण

+ वर्तमान में हल्द्वानी कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नैनीताल जनपद कैमिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री के रूप में भी दे रहे है सेवाएं

+ अपनी ग्राम पंचायत को सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने को हैं प्रतिबद्ध

गोरा पड़ाव ( हल्द्वानी ), राजनीति में आने के पीछे लोगों के अपने मकसद हो सकते हैं, परन्तु मेरे लिए राजनीति सिर्फ जनता की सेवा का एक माध्यम है। इस माध्यम का सदुपयोग कर अपनी ग्राम पंचायत को पूर्णतः नशा मुक्त बनाना, सभी जरूरी व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना और एक आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित करना है। यह बात आज यहाँ एक मुलाकात में ग्राम पंचायत हरिपुर- तुलाराम- अर्जुनपुर से प्रधान पद के प्रत्याशी गोपाल सिंह अधिकारी ने कही ।

उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए बेशक राजनीति के अलावा दूसरे रास्ते भी हो सकते हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि जनता जनार्दन की सेवा से लेकर क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए राजनीति का क्षेत्र सबसे सशक्त और बड़ा माध्यम है।
श्री अधिकारी ने अपनी ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम – अर्जुनपुर के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 28 तारीख को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव – 2025 के तहत होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए सभी लोग बहुत सोच-समझकर और खासतौर से युवाओं के भविष्य को ध्यान में रख कर ही मतदान करें ।

यह भी पढ़ें 👉  98 वर्षीय पूर्व सैनिक राम सिंह ने कारगिल दिवस पर मुख्यमन्त्री से की यह मांग

बता दें कि गोपाल सिंह अधिकारी निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं और इस बार के चुनावों में अपनी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी हैं। इस ग्राम पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबले को देखते हुए शुरुआत में चुनाव काफी दिलचस्प होने की बात कही जा रही थी, परन्तु जिस तरह से श्री अधिकारी के साथ मतदाताओं का खुला समर्थन देखा जा रहा है और खासकर बडी संख्या में युवा तथा मातृशक्ति उनके साथ खड़ी हैं, उससे वह काफी उत्साहित और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त देखे जा सकते हैं।
दरअसल गोपाल सिंह अधिकारी इससे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं और अपने सेवा भाव, लोगों के साथ लगातार संवाद एवं उम्मीद के अनुरूप पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य किये जाने से उन्होंने ग्रामीणों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

योग्य, शिक्षित, कर्मठ, जुझारू,व्यवहार कुशल, ईमानदार एवं संघर्षशील प्रधान प्रत्याशी गोपाल सिंह अधिकारी ने इस समाचार पोर्टल के साथ एक बातचीत में कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी जन समस्याओं से लेकर तमाम सामाजिक सरोकारों एवं विकास के मुद्दों को लेकर वह लगातार निःस्वार्थ भाव से मुखर रहे हैं और क्षेत्र के मतदाता इस सच्चाई से भली-भांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से वह स्थानीय युवाआ युवाओं सहयोग से गौ सेवा एवं गौ संरक्षण के लिए कार्य करते आ रहे हैं । इसके तहत बीमार व घायल गो वंश के उपचार की व्यवस्था करना और गौशालाओ में उनका समुचित संरक्षण सुनिश्चित कराने जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा इस दिशा में सरकार व सामाजिक संगठनों की मदद से आगे और भी व्यापक स्तर पर कार्य किये जायेंगे, ताकि गो वंश का सम्मान व सुरक्षा हो सके । उन्होंने कहा क्षेत्र में किसी भी कारण से किसी गो -वंश की मृत्यु होने पर उसको सम्मान के साथ दफन कराने के लिए उनकी टीम सदैव तत्पर रहती है।
गोपाल सिंह अधिकारी ने आगे कहा कि वह बाल्यकाल से ही खेलप्रेमी व पर्यावरण प्रेमी रहे हैं। निशानेबाजी व स्वीमिंग जैसे खेलों से जुड़े रहे हैं । इसलिए स्थानीय युवाओं को नशे से दूर कराना और खेलों की तरफ प्रोत्साहित करना, उनका एक प्रमुख ध्येय रहा है, जिसके लिए वह हरसम्भव प्रयास करते आ रहे हैं और भविष्य के लिए अनेक ठोस कार्ययोजना पर वह काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की सख्त चेतावनी, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

अपने बी डी सी कार्यकाल में किये गए महत्वपूर्ण विकास कार्यो के बाबत श्री अधिकारी ने कहा कि कोरोना काल की तमाम बाधाओं के बावजूद जल जीवन मिशन के तहत वह ग्राम पंचायत में हर घर तक नल से जल पहुंचाने में सफल रहे। एक ओवर हैड पेयजल टैंक बनाने के लिए उन्होंने अपने करीबी से भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई ।

श्री अधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग, उद्यान विभाग व अन्य सम्बन्धित इकाइयों से किसानों को गेहूं का उननत बीज व सब्जियों की उन्नत पौंध निः शुल्क उपलब्ध कराने से लेकर सिंचाई गूलों का उचित रख-रखाव वह निजी खर्च से करते आए हैं। पेयजल के अलावा सिंचाईं के लिए तक उन्होंने गाँवों में बड़े टैंक बनवाये । अनेक नई गूलें व पुलिया निर्माण के साथ ही गावों के भीतर सम्पर्क सड़क मार्गों का निर्माण व रख-रखाव के लिए उन्होंने हर सम्भव कार्य कराए हैं।

गोपाल सिंह अधिकारी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में सोलर लाइट्स लगवाई और पूरे हल्द्वानी विकास खण्ड में यह संख्या अन्य ग्राम पंचायतों की अपेक्षा सबसे अधिक है।

श्री अधिकारी ने कहा कोरोना काल में सरकारी व्यवस्था के अतिरिक्त उन्होंने अपने निजी खर्चे से राशन व खाद्य पदार्थों के किट्स, दवाइयां, मास्क व सेनिटाइजर्स क्षेत्र में वितरित कराये और जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कर्मठ प्रधान प्रत्याशी गोपाल सिंह अधिकारी ने भविष्य के विकास को लेकर अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि हरिपुर तुलाराम – अर्जुनपुर क्षेत्र में जंगली जानवरों के नुकसान को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र को तार- बाड़ लगा कर सुरक्षित करना और अपनी पंचायत को पूरी तरह नशा मुक्त बनाना उनकी महत्वांकाक्षी योजना है, जिसे वह हर हाल में सफल करायेंगे । इसके अलावा सम्पर्क मार्गों व रिहायशी इलाकों में सड़क मार्गों पर जल भराव की समस्या न हो, इसके लिए उच्च मानकों के अनुरूप मार्गों व सड़को को पुनर्व्यवथित कराया जाएगा ।

श्री अधिकारी ने कहा हर प्रकार के निर्माण कार्यों में पर्यावरण के मानकों का खास ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने कहा वह वर्षों से अपने जन्म दिन पर तथा हरियाली महोत्सव पर फलदार व छायादार पौंधो का रोपण व वितरण निःशुल्क करते आ रहे हैं, भविष्य में पर्यावरण संरक्षण को एक बड़े अभियान के रूप में लेने की योजना है।
उन्होंने कहा तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तथा जरूरतमंदों को दिलाने के लिए उन्होंने ईमानदारी पूर्व काम किया है और आगे भी वह विना किसी भेदभाव के इस दिशा में कार्य करते रहेंगे।
यह भी बताते चलें कि गोपाल सिंह अधिकारी वर्तमान में हल्द्वानी कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में साथ ही जनपद नैनीताल कैमिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

कुल मिलाकर इस बार प्रधान पद के प्रत्याशी गोपाल सिंह अधिकारी की सामाजिक भागीदारी, निःस्वार्थ व भेदभाव रहित राजनैतिक कार्य व्यवहार से ग्राम पंचायत के सभी मतदाता बखूबी अवगत हैं । यही कारण भी बताया जा रहा है कि उनको हर तबके के युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों का खुलकर समर्थन मिल रहा है। बहरहाल यह आगे देखना दिलचस्प होगा।

Ad