दिल्ली। देश के ख्याति प्राप्त करोड़ों लोगों को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गये उनके निधन की खबर पर शोक संवेदनाओं का क्रम जारी है लगभग 42 दिन से बेहोश राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। अनेक बार उनके होश में आने की खबरें आईं, लेकिन सब गलत साबित हुईं। राजू को बीते कई दिन से बुखार आ रहा था। इन्फेक्शन के खतरे को देखते हुए उनके घरवालों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा था। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रक्खा गया था वहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर से शोक की लहर है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें