+ क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ सामाजिक सद्भाव एवं एकता को लेकर सजग रहने के लिए लोगों से की अपील
+ सरल तथा मिलनसार जनसेवक के साथ ही धर्म एवं संस्कृति प्रेमी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं कैलाश दुम्का
+ क्षेत्र के अनेक मन्दिर कमेटियों के साथ ही श्रीराम लीला कमेटी हल्दूचौड़ के अध्यक्ष के रूप में दे रहे हैं सेवाएं
+ कांग्रेस पार्टी संगठन के समर्पित कार्यकर्ता और पूर्व में बतौर ग्राम प्रधान रह कर क्षेत्र के विकास में निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका
+ वर्तमान में श्री दुम्का ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और पार्टी व समाज के लिए कर रहे हैं सराहनीय कार्य
हल्दूचौड़ ( नैनीताल ),
हल्दूचौड़ क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश चन्द्र दुम्का ने समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की है।
श्री हनुमान मन्दिर एवं श्री श्री 1008 बाबा केशव दास आश्रम में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाश चन्द्र दुम्का ने कहा कि आजादी का यह उत्सव जहाँ राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को बगाए रखने के लिए हमें अपने संकल्प का स्मरण कराता है, वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हमें अपनी संस्कृति व सभ्यता की गौरवशाली परम्परा को जीवन्त रखने को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा ऐसे ऐतिहासिक व धार्मिक अवसरों पर सामाजिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता के लिए सभी को सजग रह कर अपनी सार्थक भूमिका निभानी चाहिए ।
इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश चन्द्र दुम्का ने क्षेत्रभर के तमाम नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान वैचारिक मतभेद व दलगत राजनीति होना स्वाभाविक सा प्रचलन रहा है, परन्तु जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो जाने के बाद सभी को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में निःस्वार्थ एवं समान भाव के साथ विकास कार्यों पर ध्यान देते हुए सामाजिक न्याय व सामाजिक सन्तुलन को लेकर हमेशा संवेदनशील रहना चाहिए ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें