सकारात्मक सोच और निरंतर अभ्यास ने दिलाई पहचान: मिसेज इंडिया बनीं तरंग गर्ग

ख़बर शेयर करें

रामनगर। रिम्पी बिष्ट।। “अगर ठान लें तो कोई मंज़िल दूर नहीं होती। महिलाएं खुद को कमजोर न समझें, वे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती हैं।” — ये प्रेरणादायी शब्द मिसेज इंडिया 2024 का खिताब जीतने वाली बाजपुर की तरंग गर्ग ने पुष्कर सोसाइटी में आयोजित सम्मान समारोह में कहे। दिल्ली में 25 से 28 मार्च तक आयोजित मिसेज इंडिया फाइनल प्रतियोगिता में देशभर की 36 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए तरंग गर्ग ने यह गौरव हासिल किया।

इस विशेष समारोह में उन्होंने अपने संघर्षों और चुनौतियों को साझा करते हुए बताया कि एक छोटे शहर से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना आसान नहीं था। कई बार आर्थिक और मानसिक दबावों का सामना करना पड़ा, लेकिन परिवार का साथ, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प ने हर मुश्किल को आसान बना दिया।
उन्होंने बताया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अभिनेता राहुल देव और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की बेटी आरुषि निशंक भी शामिल थीं, जिनके सामने तरंग गर्ग ने आत्मविश्वास और सौंदर्य के साथ अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
समारोह के दौरान पुष्कर सोसायटी की डायरेक्टर व समाजसेविका पूनम गुप्ता द्वारा तरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह और गणपति बप्पा की प्रतिमा भेंट की गई। इसके साथ ही पुष्कर सोसाइटी की दर्जनों महिलाओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सुनीता, विमला, नीतू, नीमा, मनोरिमा, किरण, गीता, सिमर व आशा आदि शामिल थीं।
कार्यक्रम संयोजक पूनम गुप्ता ने विशेष रूप से गणेश रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिनकी प्रेरणा और सहयोग से तरंग गर्ग से यह सशक्त मुलाकात संभव हो सकी।

Ad