नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तरुण पन्त द्वारा भेंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक, पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर जताया आभार

ख़बर शेयर करें

+ हल्द्वानी में गायत्री एअरकॉन प्रा० लि० के शोरूम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे मेयर
+ नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तरुण पन्त द्वारा भेंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक
+ मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा देवभूमि में धार्मिक पर्यटन व तीर्थाटन को बढावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी पुस्तक
—————————————-
हल्द्वानी ( नैनीताल ), नगर के नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट को आज यहाँ एअर कंडीशनिंग जापानी ब्राण्ड ” डाइकिन” की प्रतिष्ठित भारतीय बिजनेस पार्टनर कम्पनी ” गायत्री एअरकॉन शौल्यूशन प्रा० लि० के नए शोरूम ( प्लाजा ) के भव्य उद्घाटन समारोह में ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक भेंट की गयी।
वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा लिखित यह पुस्तक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं लोकप्रिय समाजसेवी तरुण पन्त द्वारा नये शोरूम के उद्‌घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, उपस्थित मेयर गजराज सिंह बिष्ट को सप्रेम भेंट की गयी।
भारतीय सनातन संस्कृति की दस महाविद्याओं में आठवी प्रमुख महाविद्या बगलामुखी देवी की अलौकिक महिमा पर लिखित पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए मेयर श्री बिष्ट ने समाजसेवी तरुण पन्त का आभार जताया और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने पुस्तक का अवलोकन करते हुए इसे लेखक का शानदार प्रयास बताया और मुक्तकंठ से सराहना की । उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन एवं तोर्थाटन को बढ़ावा देने में यह धार्मिक पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी ।
नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि देवभूम देवभूमि उत्तराखण्ड में बगलामुखी देवी की अलौकिक महिमा से जुड़े प्राचीन रहस्यमयी स्थलों की जानकारी लोगों को वास्तव मे पहली बार इस पुस्तक के माध्यम से हुई है । उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में माता बगलामुखी के प्राचीनतम महिमा स्थल के प्रचार-प्रसार से राज्य में तीर्थाटन को एक नई दिशा मिलेगी।
मदन ‘मधुकर’

Ad