हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। श्री हनुमान एवं श्री श्री 1008 बाबा केशव दास आश्रम समिति बाबाजी की कुटिया ग्राम दुम्काबंगर (उमापति) हल्दूचौड़ जिला नैनीताल की एक आवश्यक बैठक श्री हनुमान मंदिर परिसर में अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी दिनांक 7 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें 7 फरवरी को सुबह क्लश यात्रा सुबह 8 बजे से श्री हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर ग्राम की परिक्रमा कर श्री हनुमान मंदिर में पहुंचेगी फिर नित्य पूजन उपरान्त 1 बजे से श्री राम कथा आचार्य पंडित ब्यास सतीश चंद्र लोहनी जी की मधुर वाणी से स्रोताओं को सुनने को मिलेगी बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का , उमेश कबडवाल , दयाकिशन कबडाल,दयाकृष्ण दुम्का, बालकृष्ण दुम्का,खीमानंद तिवारी, दयाकिशन बमेटा, कैलाश चन्द्र बमेटा, हरि सिंह बिष्ट,मनोज चंद्र कोठारी, भुबन गरवाल ,नवीन चंद्र बमेटा, चंद्र बल्लभ खोलिया, देवीदत्त बमेटा उपस्थित थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें