श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने को भद्रकाली में उमड़ा आस्था का शैलाब, दीपदान की तैयारी शुरु

ख़बर शेयर करें

कांडा। संवाददाता
कुमाऊँ का प्रसिद्ध वैष्णवी स्थल व जन- जन की आस्था का केंद्र कमस्यारघाटी के सुप्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने को श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ रहा है प्रथम नवरात्र से शुरु हुई कथा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है यहाँ कथा का वाचन प्रसिद्ध विद्वान व्यास मनोज कृष्ण पाण्डे कर रहे है .

आज की पावन कथा में उन्होंने देवी की महिमां पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए देवि के विभिन्न स्वरूप की महत्ता व महिमा का वर्णन किया
उन्होंने कहा कि भगवान को चढ़ने वाला दव्य शुद्ध व मन्त्र ब्राह्मण दोनों सात्विक होना चाहिए उन्होंने कहा नवरात्रि के पर्व को उत्सव के रूप में मनाना चाहिये और देवी माँ से अपने, देश व समाज के कल्याण की कामना करनी चाहिये। इन दिनों में संयम, अनुशासन, पवित्रता का पालन करना चाहिये और देवी मां से प्रार्थना करनी चाहिये कि वे आगे भी जीवन में इनका पालन करने की शक्ति दे।
उन्होंने आगे कहा कि बड़े पुण्य कर्मों से मानव जीवन प्राप्त होता है अत: इसका अधिक से अधिक सद्पयोग करना चाहिये व पुण्य कार्य करके जीवन को सफल बनाना चाहिये।
इस मौके पर दुगनाकुरी नरगोली बेरीनाग सेराघाट बनकोट बागेश्वर गरूड़ रावतसेरा देवलबिछराल भदौरा कांडा कपकोट से भारी संख्या में कथा श्रवण को श्रद्धालु पहुंचे।
मंदिर समिति के सचिव पंकज डसीला ने बताया जनता के सहयोग से प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं। सप्तमी की रात्रि को आज अंखड जागरण दीपदान कार्यक्रम होगा अष्टमी को पौराणिक मेला लगेगा माता की झांकी सजेगी सभी से कथा श्रृवण सुनने को पहुचने की अपील की हैं। इस मौके पर मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक योगेश पन्त अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, ,हीरा बल्लभ जोशी, सुरेश रावत, गोपाल सिंह राठौड़, महेश राठौर, बलवीर भंडारी,शंकर धपोला,मोहन कांडपाल कुंदन मेहरा, कमला रौतेला दयाकृष्ण पंत पुजारी मनोज जोशी पूरन जोशी महेश जोशी मौजूद रहे।

Ad