माँ अवंतिका मंदिर लालकुआँ में नव निर्मित कक्ष के लोकार्पण की तैयारियाँ जोरों पर

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ (विशेष संवाददाता)
लालकुआँ स्थित माँ अवंतिका मंदिर परिसर में नव निर्मित कक्ष के लोकार्पण की तैयारियाँ पूरे भक्तिभाव और उत्साह के साथ चल रही हैं। यह नया कक्ष मंदिर की सेवा-सुविधा एवं भक्तों के ठहरने हेतु बनाया गया है, जिसका लोकार्पण आगामी तिथी में शीघ्र ही धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न होगा।

यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार एवं महासचिव भुवन पाण्डेय ने दी उन्होंने बताया मंदिर समिति की बैठक बीते सप्ताह मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता माँ अवंतिका मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा की गई। इसमें लोकार्पण कार्यक्रम की तिथि, पूजा-विधि, प्रसाद वितरण, सांस्कृतिक संध्या तथा साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला में 85 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लोकार्पण दिवस पर विशेष हवन, भंडारा, एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। आसपास के ग्रामों और नगर क्षेत्र के भक्तों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
यहाँ यह बताते चले कि .लालकुआँ का माँ अवंतिका मंदिर क्षेत्र का एक प्रसिद्ध आस्था केंद्र है। यहाँ की देवी माँ अवंतिका को शक्ति और कल्याण की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से यहाँ माता का दर्शन करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों की याद में दीप व केंडल जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया

माँ अवंतिका मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम आरती के साथ भक्तों की भीड़ उमड़ती है। विशेष अवसरों पर यहाँ नवरात्र, दुर्गाष्टमी, रामनवमी और श्रावण मास में विशेष पूजा-अर्चना होती है।
नव निर्मित कक्ष का निर्माण न केवल मंदिर की सुविधाओं को बढ़ाएगा, बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा प्रदान करेगा। यह कक्ष मंदिर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ’’टीटीई ने पेश की मानवीयता एवं ईमानदारी की मिसाल’’

मंदिर समिति ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर माँ अवंतिका का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस पवित्र कार्य में सहयोग दें। लोकापर्ण की तिथी एक दो दिन में भक्तों को प्रसारित कर दी जाऐगी

इस अवसर पर आचार्य चन्द्र शेखर जोशी पूरन सिंह रजवार भुवन पाण्डेय रंजीत बोरा निर्भय तिवारी राजेन्द्र सिह राणा सहित अनेकों भक्तजन मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad