आस्थावान पाठकों को भेंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक

ख़बर शेयर करें

———————–*———–
लालकुआं ( नैनीताल ), तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन विकास पर केन्द्रित जय माँ बगलामुखी पुस्तक को लेकर आस्थावान पाठकों और माँ के भक्तों में बड़ी उत्सुकता लगातार देखी जा रही है।
पाठकों की भावनाओ को देखते हुए उनको सप्रेम पुस्तक भेंट करने का क्रम चल रहा है।
आज लालकुआं के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी जगदीश प्रसाद अग्रवाल के आवास पर पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान की गयी । पुस्तक का अवलोकन करने के पश्चात श्री अग्रवाल ने खुशी जताई और पुस्तक के लेखक व सहयोगियो का धन्यवाद अदा किया ।
इसी क्रम में कारगिल शहीद सैनिक स्कूल मोटा हल्दू के प्रबन्धक डाँ उमेश चन्दोला को भी उनके कार्यालय में जय माँ बगलामुखी पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी। पुस्तक ग्रहण करते हुए डॉ चन्दोला ने कहा कि उनके लिए तथा उनके परिवार के लिए यह सिर्फ पुस्तक नहीं अपितु दश महाविद्याओ में एक महामाया बगलामुखी देवी का पवित्र प्रसाद है। डॉ चन्दोला ने इस अवसर आभार जताते हुए कहा कि यह पुस्तक देवभूमि में तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र मे अनेकानेक सम्भावनाओ को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी ।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad