प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट ने युवा भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी को भेंट की ” माँ भद्रकाली ” पुस्तक

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं ।
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आदर्श प्रेस क्लब लालकुआं के अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार बी सी भट्ट द्वारा भाजपा के युवा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी को ” माँ भद्रकाली ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गई।
दीपेन्द्र कोश्यारी अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के पश्चात एक शिष्टाचार मुलाकात के निमित्त प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट के आवास पर पहुंचे थे । श्री भट्ट ने दीपेन्द्र कोश्यारी का स्वागत करते हुए उनको वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा लिखित ” माँ भद्रकाली ” पुस्तक भेंट की ।
पुस्तक को ससम्मान ग्रहण करते हुए दीपेन्द्र कोश्यारी ने इसे उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन व तीर्थाटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया ।
उन्होंने लेखक रमाकान्त पन्त के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि के देवालयों एवं तीर्थ स्थलों के प्रचार-प्रसार में श्री पन्त लगातार बहुत बड़ा योगदान देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा मौजूदा संघर्ष के दौर में निजी प्रयासों से पुस्तक का प्रकाशन करना बहुत बड़ी चुनौती है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट द्वारा यह बताए जाने पर कि यह पुस्तक, मॉ भद्रकाली धाम, कमस्यार घाटी- बागेश्वर की दिव्य महिमा पर आधारित है, तब दीपेन्द्र कोश्यारी ने स्वयम को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि मॉ का प्रसाद प्राप्त करके वह धन्य हो गए । उन्होंने कहा कि वह इस पुस्तक का अवश्य अध्ययन करेंगे और भविष्य में माँ भद्रकाली का आदेश हुआ तो दर्शन हेतु भद्रकाली धाम भी जाएंगे।
इस अवसर पर बी सी भट्ट के साथ उनके आवास पर दिनेश पाण्डे, बौबी सम्भल, रोहन चौधरी आदि उपस्थित थे।