चिल्ड्रंस एकेडमी के होनहार छात्रों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में किया जिले का नाम रोशन

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़/हरिद्वार। रिम्पी बिष्ट
हरिद्वार स्थित शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्दूचौड़ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र अर्नव पंत ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा 10 की छात्रा आइशा रावत ने भी सीनियर वर्ग में जिला टॉपर बनकर परचम लहराया। इसके अतिरिक्त कक्षा 11 के अभिनव पंत ने तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की फिल्म नीति बनी उम्मीद की किरण: महिला सशक्तिकरण की कहानी को मिलेगा नया मंच

इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को गायत्री परिवार, हल्दूचौड़ की ओर से आदरणीय राजेश कुमार पंजियार द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि भेंट की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad