बागजाला को मालिकाना हक देने राजस्व गाँव बनाने, निर्माण कार्यो पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर 81 वें दिन भी जारी रहना धरना

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी 06 नवम्बर 2025

बागजाला को मालिकाना हक देने राजस्व गाँव बनाने, निर्माण कार्यो पर लगी रोक हटाने के लिए चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 81 वें दिन में 07 नवम्बर 25 को डीएफओ कार्यालय हल्द्वानी में होने वाले धरने में पहुंचने की अपील करते हुए जारी रहा !

81 वें दिन के धरना प्रदर्शन में सभी वक्ताओं ने बागजाला को मालिकाना हक सहित राजस्व गाँव बनाने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, उजाड़ने के लिए दिए गए नोटिस रद्द करने, पानी, बिजली कनैक्शन, घर, सड़क निर्माण पर लगी रोक हटाने सहित 8 मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को शासन प्रशासन द्वारा अनदेखी करने के लिए सरकार पर जनविरोधी होने और कारपोरेट के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा अब हमें अपना आन्दोलन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के कार्यालय मुख्यालयों पर करना होगा इसी क्रम में कल 07 नवम्बर को वन विभाग द्वारा निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी कार्यालय पर धरना देकर समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किया जायेगा !
81 वें दिन के धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, मो. परवेज, दीवान सिंह बरगली, हरक सिंह बिष्ट, दौलत सिंह, अनवरी, भोला सिंह, असलम, प्रेम सिंह नयाल, गोपाल सिंह बिष्ट वेद प्रकाश, मीना भट्ट, भगवती गोस्वामी, तुलसी देवी, मंजू देवी, हरी गिरी, भगवती देवी, हेमा देवी, सुनीता देवी, हेमा देवी, आशा देवी, तुलसी देवी, दिनेश चंद्र, मुन्नी देवी, सुनीता प्रजापति, लीला देवी, रेखा रानी, पार्वती देवी, हेमलता, नसीम अहमद, गणेशाराम आदि सम्मिलित रहे । सभा का संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया ।