हल्द्वानी ।
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिह के निर्देशों के अनुपालन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्डों में जन सुविधा शिविरों के आयोजन का क्रम जारी है।
आज शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वार्ड संख्या 45 के पार्षद कार्यालय तथा वार्ड संख्या 46 के अमृता आश्रम, हल्द्वानी में शिविर आयोजित हुआ।
इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा नागरिकों ने अपनी समस्याएँ सीधे अधिकारियों के समक्ष रखीं। शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 40 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने तथा विद्युत पोल स्थापित किए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। पूर्ति विभाग में कुल 11 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें नया राशन कार्ड बनवाने एवं नाम जोड़े जाने संबंधी प्रकरण सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु भी आवेदन प्राप्त हुए।
साथ ही नगर निगम से संबंधित कुल 04 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें मुख्यतः स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने की समस्याएँ सम्मिलित थीं। इन शिकायतों का निस्तारण नगर निगम अधिकारियों द्वारा आज सायं तक कर देने की बात कही।
शिविर में सम्मिलित नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी एवं जनसहायक बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने न केवल प्रशासन और नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद को सुदृढ़ किया, बल्कि समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक प्रभावी प्रयास भी सिद्ध हुआ।
इसी क्रम मे 25, अगस्त 2025 को वार्ड संख्या 43, सेकेंड हैंड रेस्टोरेंट (नियर जीना भवन, छड़ायल सुयाल) में तथा वार्ड संख्या 44, पार्षद कार्यालय में जन सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें