हल्द्वानी ।
जिलाधिकारी श्रीमती वंदना सिंह के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से वार्ड-वार जन सुविधा शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को वार्ड संख्या 05 एवं 06 में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक शिविरों का सफल आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान नागरिकों ने मुख्यतः आपूर्ति व्यवस्था, राशन कार्ड में नाम जोड़ने/हटाने तथा पृथक राशन कार्ड जारी करने जैसी समस्याएँ उठाईं। अधिकारियों द्वारा इनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बद्ध विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
आज के शिविर में आधार सेवा से संबंधित कार्यों के अंतर्गत कुल 48 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए। पूर्ति विभाग से 09 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें नए राशन कार्ड बनाए जाने और नाम जोड़ने/हटाने के आवेदन सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त 10 UCC आवेदन और नगर निगम से संबंधित 05 शिकायतें, मुख्य रूप से स्ट्रीट लाइट की खराब स्थिति के संबंध में प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, विभागीय अधिकारी-कर्मी, वार्ड संख्या 05 की पार्षद नेहा अधिकारी और वार्ड संख्या 06 के पार्षद पंकज त्रिपाठी उपस्थित रहे। संबंधित पार्षदों ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम की इस नागरिक-केंद्रित पहल के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अगले जन सुविधा शिविर बुधवार 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 03 और 04 में आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम के कुल 60 वार्डों में से अब तक 56 जन सुविधा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से आम नागरिकों को उनके क्षेत्र में ही मूलभूत नागरिक सुविधाएँ सहजता से उपलब्ध कराई जा रही हैं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें