गौलापार चोरगलिया जिला पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल का जनसंपर्क अभियान तेज, मांगा आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी (गौलापार):
भारतीय जनता पार्टी की समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती अनीता बेलवाल ने गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए क्षेत्र के नकेल, लछमपुर, ज्वालपोखरी, किशनपुर रैकवाल समेत कई गांवों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर समर्थन देने की जनता से अपील की।

अनीता बेलवाल ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर भाजपा की नीतियों और विकास योजनाओं की जानकारी दी और भरोसा जताया कि अगर उन्हें सेवा का अवसर मिलता है तो वह गौलापार क्षेत्र को एक आदर्श जिला पंचायत क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुनियाभर में है पितृपक्ष जैसी परम्पराएं

जनसंपर्क अभियान में स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुकेश चंद्र बेलवाल ने कहा कि अनीता बेलवाल जनता के सुख-दुख की साथी रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से वह क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खनन विभाग ने पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि में स्थापित किए नए कीर्तिमान : शंकर कोरंगा

डॉ. बेलवाल ने आगे कहा, “यह चुनाव केवल जीतने का नहीं, बल्कि क्षेत्र के भविष्य को दिशा देने का अवसर है। हमें विश्वास है कि जनता इस बार अनुभव, सेवा और समर्पण को प्राथमिकता देगी।”

यह भी पढ़ें 👉  श्राद्ध पक्ष में अपनाए जाने वाले मुख्य नियम

अभियान के दौरान क्षेत्र में भारी उत्साह और समर्थन देखने को मिला, जिससे यह स्पष्ट है कि अनीता बेलवाल की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad