लालकुआं व हल्दूचौड़ के मध्य वियावान वन में पश्चिम दिशा में स्थित कहारा महादेव मन्दिर में विगत दिनों कहारा महादेव की चार पहर की पूजा धूमधाम के साथ आयोजित हुई रात्रि कालीन इस पूजन में क्षेत्र के भक्त जनों ने बड़ी श्रद्वा के साथ अपने आराधना के श्रद्वा पुष्प कहारा महादेव को अर्पित किये पूजन कार्यक्रम प० श्री अनूप पढ़ालनीनी ने विधिवत सम्पन कराई मुख्य यजमान दया किशन जोशी ने यहाँ पहुचें सभी यजमानों का आभार जताया । इस अवसर पर दयाकिशन जोशी सूरज जोशी दीवान सिंह नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे
मन्दिर के आस्थावान भक्त डी के जोशी ने बताया हल्दूचौड के ग्रामीणों की कहार महादेव के प्रति गहरी निष्ठा है इस घनघोर जंगल में शिवजी की पूजा कब से होती आ रही है इस बात का कुछ भी पता नही है लेकिन वनों में निवास करने वाले दूधिये इन्हें अपने ईष्ट देव के रूप में दशकों से पूजते आये है खासतौर से हल्दूचौड के भानदेव नवाड कृष्णा नवाड के वाशिदें व जिन्हें इस स्थल के बारे में जानकारी है वे भगवान भोलेनाथ पर दूध व जल अर्पित करने समय समय पर यहां आते जाते रहते है यह स्थान कहारों की विश्राम स्थली भी कही जाती है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें