हनुमान जन्मोत्सव पर गौ धाम में उमड़ा भक्तों का शैलाब, रामेश्वर दास जी ने बताई नाम जाप की महिमां, दीपेन्द्र कोश्यारी ने दी शुभकामनाएं, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रील् नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दुचौड़ में विशाल नाम जाप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के अलावा दूर- दराज के भक्तों ने भाग लेकर बड़े ही मनोयोग से जाप किया आयोजित कार्यक्रम को लेकर समूचे क्षेत्र में विशेष उत्साह रहा

 

नाम जाप यज्ञ के दौरान आश्रम के व्यवस्थापक श्री रामेश्वर दास महाराज जी ने नाम की महिमां पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि नाम जप से बढ़कर कोई दूसरा कल्याणकारी साधना नहीं है। नाम के बल पर ही हनुमान जी ने प्रभु श्री राम को अपने बस में किया है रामचरित मानस में वर्णित है सुमिर पवन सुत पावन नामू अपनें वश करि राखे रामू श्री रामेश्वर दास जी ने कहा नाम जप महा साधन है अन्य किसी साधन की कोई जरूरत नहीं है। बस निष्ठा के साथ नाम जपते रहो।

 

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्वा व भक्ति का अलौकिक संगम है कहारा महादेव

श्री महाराज ने कहा कि भवसागर से पार उतरने का सबसे श्रेष्ठ साधन नाम जाप है और यही ध्यान का आधार है नाम जप ही सुलभ और श्रेष्ठ साधन है।

 

यह भी पढ़ें 👉  जीवन को समृद्ध और सार्थक बनाने का पर्व है अक्षय तृतीया

उन्होनें कहा अखंड नाम जप की महिमां तो अतुलनीय है।

 

उन्होनें कहा नाम जप ईश्वरीय शक्ति का आहार है। ईश्वर को रिझाने के लिए एकाग्रचित्त श्रद्धाभाव से किया गया नाम-जप बहुत श्रेष्ठ आध्यात्मिकता है। नाम धुन एक अलौकिक आनंद की महाजननी है। इसमें डूबने के लिए आवश्यक है कि जपकर्त्ता अपने आपको उसमें विलीन कर दे। तभी महा आनंद की प्राप्ति होगी
यहां पधारे वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने भी सभी हनुमान भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के यशस्वी व मंगलमय जीवन की हनुमान जी से कामना की इस अवसर पर सैकडों की संख्या में मातृ शक्तियों के अलावा तमाम भक्तजन मौजूद रहे जाप यज्ञ कार्यक्रम में गोपीदास नारदमुनि भरत श्रेष्ठ दास मोहन दुर्गापाल बीडी खोलिया दरबान सिंह बिष्ट रवि राणा गणेश भट्ट लाखन मेहता प्रकाश दानू बाबी सम्बल रोहन चौधरी सहित अनेकों मौजूद रहे
लोकेशन – हल्दूचौड़
रिपोर्ट – रमाकान्त पन्त

Ad