हार्टी टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, रामगढ़ बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र: सांसद अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें

 

भवाली, 08 जुलाई, 2025

हार्टी टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, रामगढ़ बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र: सांसद अजय भट्ट

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हार्टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास तेज़ हो गए हैं। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने रामगढ़ स्थित सेब बागान का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम काज को समर्पित विरेन्द्र कोरंगा को किया सम्मानित

निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने कहा कि हार्टी टूरिज्म के माध्यम से पर्यटकों को एक नई तरह की अनुभवात्मक यात्रा का अवसर मिलेगा। यह पहल स्थानीय लोगों के लिए अवसरों एवं रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी।

उन्होंने बताया कि रामगढ़ में आठ एकड़ भूमि पर पाँच करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक विशेष परियोजना विकसित की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत पर्यटकों को सेब के बागीचों की सैर का सुखद अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही, किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र और पर्यटकों के लिए आधुनिक कैफे हट्स में ठहरने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पहल क्षेत्रीय पर्यटन को नई दिशा देने के साथ-साथ कृषि आधारित स्वरोजगार को भी मजबूती प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला आंदोलन की बड़ी जीत, जल संस्थान ने आंदोलन के दबाव में बागजाला की क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को 13.31 लाख जारी किए

इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, मंडल अध्यक्ष अंकित पांडेय, शिवांशु जोशी, रवि नयाल, प्रदीप ढेला, भारत भूषण चुग, कुंदन चिलवाल, देवेंद्र बिष्ट, शुभम कुमार, उद्यान अधीक्षक सरस्वती बृजवाल एवं ए.डी.ओ. विपिन चंद्र गर्वाल उपस्थित रहे।