शेषनाग जी द्वारा पृथ्वी को अपने फनों में धारण करने की कथा गाथा आपने अनेकों बार सुनी होंगी शेषनाग द्वारा पृथ्वी को अपने फन पर धारण करने का वर्णन महाभारत के आदि पर्व में विस्तार से मिलता है।
शेषनाग जी के फनों पर पृथ्वी किस प्रकार टिकी हुई है इसका एकमात्र दृश्य धरती के नीचे पाताल लोक में देखने को मिलता है जनपद पिथौरागढ़ के पाताल भुवनेश्वर नामक गांव में स्थित पाताल भुवनेश्वर की गुफा के भीतर शेषनाग जी के फनों का अलौकिक दृश्य व उस पर किस प्रकार पृथ्वी टिकी हुई है यह सब कुछ आकृति रुप में देखा जा सकता है महा दुर्लभ इस पवित्र तीर्थ का वर्णन विस्तार के साथ मानस खंड में वर्णित है बारहाल नाग पंचमी के अवसर पर आप इस दुर्लभ दृश्य शेषनाग जी के दर्शन कीजिए
नाग पंचमी के पावन अवसर पर आज धरती के नीचे पाताल लोक में शेषनाग जी सहित तमाम नाग राजाओं का पूजन अर्चन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी द्वारा किया गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें