राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने पेपर लीक को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए सरकार से भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करने की मांग की है ।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को राजनीति का शिकार होने से बचाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार आंदोलन की विश्वसनीयता को भंग होने से बचाना भी सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस आंदोलन को खत्म करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना सकती है, लेकिन बेरोजगारों को अपनी एक सूत्रीय मांग पर डटे रहना चाहिए और राजनीतिक व्यक्तियों को इससे दूर रखना चाहिए ।
पार्टी के तमाम पदाधिकारी के साथ बेरोजगारों से मिलने के लिए पहुंचे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने बेरोजगार आंदोलन को हर तरह के समर्थन का भरोसा दिया तथा कहा कि यदि सरकार जबरन आंदोलन का दमन करने की कोशिश करेगी तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, विनोद कोठियाल, सुरेंद्र सिंह चौहान, नवीन पंत, रजनी कुकरेती, शांति चौहान, सुभाष नौटियाल, दया राम मनोरी, सुमित थपलियाल आदि तमाम लोग इस अवसर पर मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें