गंगोलीहाट महाकाली मन्दिर की महिमां के प्रसारण के पश्चात् जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली दरबार की महिमां को यूएसए न्यूर्याक से प्रकाशित प्रसिद्ध हिन्दी समाचार पत्र हम हिन्दुस्तानी यूएसए ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है
माँ भद्रकाली दरबार की महिमां का प्रसारण अनेक देशों में हुआ है जनवरी मांह के द्वितीय सप्ताह के अंक में प्रसारित इस आलेख ने दुनिया भर में धूम मचा दी है साथ ही देवभूमि के देवालयों की महिमा की गूंज विश्व के तमाम देशों में गूंजायमान हुई एवं आध्यात्मिक प्रेमियों को हिमालय के देवालय की गूढ़ जानकारी प्राप्त हुई
उपरोक्त आलेख में भद्रकाली की महिमां का सुन्दर शब्दों में वर्णन किया गया है देश व दुनिया में माँ भद्रकाली की महिमां के प्रसारण पर माँ भद्रकाली मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक योगेश पंत सहित तमाम पदाधिकारीयों एवं माँ भद्रकाली के भक्तजनों ने शुभकामनाएं दी हैं
श्री पंत ने कहा न्यूयॉर्क यूएसए से प्रकाशित हिंदी जगत का प्रमुख समाचार पत्र हम हिंदुस्तानी यूएसए के माध्यम से माँ भद्रकाली की गाथा की गूंज विश्व के अनेक देशों में प्रसारित होनें से क्षेत्र में तीर्थाटन विकास को बल मिलेगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें