सेंचुरी मिल द्वारा डेंगू से बचाव के किये उपाय

ख़बर शेयर करें

 

लालकुऑ/आज दिनांक 13 जून 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वैक्टर जनित रोगों (डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया एवं जे.ई. आदि) से बचाव एवं रोकथाम हेतु डॉ. मनोज काण्डपाल (जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल) के निर्देशन में बंगाली काॅलोनी, संजय नगर, हाथीखाना (लालकुआं) में Rapid Response Team (NVBDCP) एवं सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल्स, लालकुआं की टीम द्वारा संयुक्त रूप से डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। जिसके अंतर्गत आमजनमानस को पोस्टर व पम्पलेटों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया तथा क्षेत्र का सर्वे, सोर्स रिडक्शन एवं लार्वासाइडल स्प्रे आदि का कार्य किया गया। उक्त कार्यवाही मेंवी.बी.डी. कंसल्टेंट विनय सिंह, एम.एस. सुलेमान, वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, तनुज तिवारी, गिरीश त्रिपाठी, राम अवतार,प्रशासनिक अधिकारी भरत पाण्डे एवं स्प्रे टीम आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad