कुमाऊं के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान यूनिवर्सल कान्वेंट विद्यालय हल्द्वानी में विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ परिषद में चयनित विद्यार्थियों ने अनुशासन व निष्ठा में रहकर ईमानदारी के साथ कर्तव्य पालन की सपथ ली
समारोह विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी की देखरेख में आयोजित हुआ छात्र छात्राओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी ने कहा छात्र जीवन में जिम्मेदारियां निभानें से नेतृत्व क्षमता का बेहतर विकास होता है तथा यही क्षमता आगें चलकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए सहायक सिद्ध होती है
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी० डी० पलडिया ने कहा कि अनुशासन ही राष्ट्र को महान् बनाता है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय रहने वाला विद्यार्थियों का एक ऐसा समूह है जो राष्ट्रहित व छात्रहित के साथ साथ समाज में फैली बुराइयों के प्रति भी लड़ने का कार्य करके एक बेहतर दिशा देती है।
विभिन्न पदों पर मनोनीत छात्र छात्राओं को एच एस बोरा द्वारा शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का शानदार संचालन कंचन पंत ने किया सभी सदनों के लिए प्रमुख छात्र छात्राओं का चयन किया गया



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें