मातृ जयंती महोत्सव में विशाल भंडारे के साथ श्री राम कथा को दिया गया विश्राम

ख़बर शेयर करें

 

अजय उप्रेती
किच्छा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के विश्राम दिवस पर मातृ जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान जगत जननी माता राज राजेश्वरी जी के पावन जीवन से संदेश देते हुए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के आत्मा अनुभवी संत महात्माओं के अलावा हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया
अनेक तीर्थ स्थलों से आए हुए संत महात्माओं की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित मातृ जयंती महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि जगत जननी माता राज राजेश्वरी ने अपना संपूर्ण जीवन परमार्थ के लिए अर्पित कर दिया उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक घ्वज एक आत्मा के महान संदेश को संपूर्ण दुनिया को देते हुए जगत जननी माता जी द्वारा सुदूरवर्ती अंचलों में भी पैदल भ्रमण करते हुए विश्व बंधुत्व सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि आज के दौर में माता जी के दिव्य प्रवचनों को जीवन में उतारना बेहद जरूरी है क्योंकि आपसी प्रेम एवं भाईचारे के द्वारा ही भारत को फिर से विश्व गुरु बनाया जा सकता है इस दौरान कथावाचक अवधेश मिश्र ने कहा कि 9 दिन तक चली श्री राम कथा में श्रद्धालुओं ने जिस प्रकार से श्रवण मनन और कीर्तन कर प्रभु राम की लीला का यशोगान तथा जगत जननी माता राजराजेश्वरी के जीवन पर आधारित सारगर्भित प्रवचन अपने मन मस्तिष्क में उतारा वह बेहद सराहनीय है इस दौरान जगत जननी माता राजराजेश्वरी जी की 91वीं जयंती पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की अनन्य शिष्य महात्मा प्रचारिका बाई ने बताया कि 2 अप्रैल को रुद्रपुर में 6 अप्रैल को नैनीताल में तथा 9 अप्रैल को बिंदुखत्ता तथा हल्द्वानी में माता राज राजेश्वरी जी का पावन जयंती मनाई जाएगी इस अवसर पर महात्मा प्रभाकरानंद महात्मा आलोकानंद महात्मा मानसानंद महात्मा हेमंती बाई के अलावा मुख्य यजमान सियाराम अग्रवाल सविता अग्रवाल मदन मोहन गिरधारी लाल ग्यारसीलाल श्रीकांत राठौर भगवानदास बर्मा कन्हैया सिंह एडवोकेट सोमबीर सिंह र शंभू दयाल स्वामी नाथ पंडित हरिश्चंद्र मनीषा गुप्ता श्वेता शर्मा आशीष नितिन वंश सम्मान आस्था संध्या संजना सुमन गुप्ता गीता राठौर ममता गुप्ता निशा वर्मा सुनीता मंजू बंसल सावित्री गंगवार अजय उप्रेती देवेंद्र कांडपाल गीता जोशी नंदी उप्रेती मीरा अग्रवाल मनजीत कौर दीक्षा गोविंदी नंदी इंदर सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad