सेंचुरी मिल में सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जनवरी से 29 जनवरी तक मनाया जायेगा

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/
प्रसिद्ध औद्यौगिक संस्थान सेंचुरी पेपर मिल के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर आज लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात से जुड़े नियम सांवधानियां और सुरक्षात्मक ड्राइविंग के तौर तरीकों के प्रति जागरूक किया गया तथा इस अवसर पर मिल के एच० आर० हैड डा० अरुण प्रकाश पाण्डेय द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु जागरुकता अभियान का शुभारम्भ किया गया
इसी क्रम में मिल के एच० आर० हैड अरुण पांडेय द्वारा साइकिल में रेडियम लगाकर सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए जिसमे वाहन को धीरे चलाने , नशे में वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग हेतु अपील की गई।
साथ ही उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें टू व्हीलर चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें, रेड लाइट जम्पिंग न करें, सड़क पार करते समय अपने वाहन को किनारे रोककर बच्चों, नेत्रहीनों तथा बिकलांगो को पहले रास्ता दें। नशे की हालत में वाहन न चलायें, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग न करें चाहे वह यात्री वाहन हो अथवा माल वाहन, रात में डिपर का प्रयोग करें, बायें से ओवरटेक न करें और ओवरलोडिंग करने से पूर्व अगले वाहन चालक के संकेत की प्रतीक्षा करें तत्पश्चात वाहन आगे बढ़ायें निर्धारित गति से वाहन चलायें वाहन से सम्बन्धित कागज अपडेट रक्खें और वाहन चलाते समय हार्न का प्रयोग अवश्य करें इस तरह के अनेकों संदेश दिए। तथा वाहनों पर रेडियम स्टीकर भी लगायें गये

मिलकर्मियों अधिकारियों को यातायात सुरक्षा की जानकारियाँ देते हुए उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है जब हम जीवन और इसके सुरक्षा के महत्व को समझ सकते है ।और इस बात पर विचार कर सकते हैं कि यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पायेंगे बल्कि की दूसरों की जिन्दगी की भी रक्षा कर पायेंगे। आपके जीवन की सुरक्षा स्वयं आपके हांथ में होती है ।और यातायात नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान देंकर अपने पावन कर्तव्य का पालन करते हैं।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जनवरी से 29 जनवरी तक मनाया जायेगा जिसमें सड़क में चलने से संबंधित सावधानियां को लेकर जागरूकता अभियान शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हो रहे घने कोहरे के कारण 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत् किया

शुभारम्भ कार्यक्रम में सुधीर कॉल, रवि प्रताप सिंह, दीपक शर्मा, मुकेश चौबे,योगेश चन्द्र, गुरदीप सैनी, हेमेंद्र राठौर भरत पाण्डे सहित अनेक अधिकारी जन मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad