भद्रकाली में छायी रौनक श्रीमद् भागवत कल 26 नवम्बर से

ख़बर शेयर करें

 

बागेश्वर/उत्तराखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ भद्रकाली मंदिर में 26 नवंबर से आयोजित होने जा रहे श्रीमद् भागवत कथा को लेकर समूचे क्षेत्र में विशेष रौनक छाई हुई है प्रसिद्ध कथा वाचक नवल जोशी यहां कथा का वाचन करेंगे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया प्रातः काल कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा इस कलश यात्रा में तमाम क्षेत्रों की मातृ शक्तियां भाग लेंगीं उन्होंने बताया कि सायंकाल आरती के पश्चात भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी मंदिर परिसर के प्रांगण में आयोजित होंगे इधर कमेटी के महामंत्री पंकज सिंह डसीला निरंतर व्यवस्थाओं की देखरेख में लगे हुए हैं साथ ही प्रचार प्रसार का जिम्मा भी संभाले हुए हैं उन्होंने बताया दूरदराज क्षेत्रों से यहां पहुंचने वाले भक्तों के ठहरने की व्यवस्था भी कर ली गई है
कुल मिलाकर 26 नवंबर से आयोजित होने जा रहे श्रीमद् भागवत कथा को लेकर माँ भद्रकाली के दरबार में विशेष उमंग व उल्लास का वातावरण बना हुआ है उल्लास व उमंग के इस आध्यात्मिक वातावरण को भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है

माँ भद्रकाली के आस्थावान भक्तजन एवं कमेटी से जुड़े सर्वश्री हीरा वल्लभ जोशी खड़क सिंह धामी सुरेश रावत महेश राठौर भुवन बचखेती नारायण सिंह धामी गिरीश जोशी लाल सिंह प्रदीप जोशी गोपाल राठौर सहित तमाम भक्तजन पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं इधर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की माँ के आस्थावान भक्त संतोष कांडपाल इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं

उल्लेखनीय है कि माँ भद्रकाली का यह दरबार प्राचीन काल से परम पूजनीय है अनेक साधकों ने यहां साधना करके दुनिया में ज्ञान का अलौकिक प्रकाश बिखेरा है प्रसिद्ध संत नामतिन महाराज जी की भी यह तपोभूमि रही है इसके अलावा पभ्या गांव के स्व० श्री प्रयाग दत्त पंत व कुचौली गाँव के स्व० श्री पूरन चन्द्र पन्त की भी यह तपोभूमि रही है आस्था और श्रद्धा की यह भूमि बडी ही निराली है समय-समय पर यहां अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad