महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन

ख़बर शेयर करें

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार प्राचार्य के दिशा-निर्देशन में रोवर्स रेंजर्स यूनिट और क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला के द्वारा महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम संयोजक डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने विद्यार्थियों को मैराथन दौड़ में एकता और अखंडता के साथ ही समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश देने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. पी.सागर, डॉ. हेम चन्द्र और हरीश चन्द्र जोशी के द्वारा प्रतिभागियों को रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ के नियम, शपथ और सहयोगात्मक भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ में दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से अलग-अलग बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कमल चन्द्र, कविता पाण्डे, द्वितीय स्थान दीपांशु जोशी, दिव्या आर्या और तृतीय स्थान प्रदीप सिंह, निर्जला गैड़ा, चतुर्थ स्थान प्रकाश, आस्था राणा एवं पंचम स्थान पवन कुमार और दीक्षा बिष्ट के द्वारा प्राप्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष, चीफ प्रॉक्टर, प्राध्यापक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कार्मिक एवं रोवर्स-रेंजर्स और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन डॉ. गीता तिवारी, डॉ. पी सागर, डॉ. मनोज कुमार जोशी और डॉ. हेम चन्द्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad