सेंचुरी मिल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का किया आयोजन यातायात के प्रति किया जागरुक

ख़बर शेयर करें

 

प्रसिद्ध औद्यौगिक संस्थान सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात से जुड़े नियम सांवधानियां और सुरक्षात्मक ड्राइविंग के तौर तरीकों के प्रति जागरूक किया गया तथा इस अवसर पर मिल के एच० आर० हैड डा० अरुण प्रकाश पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु सपथ भी दिलायी गयी तथा जागरुकता अभियान के तहत बताया गया सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें टू व्हीलर चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें, रेड लाइट जम्पिंग न करें, सड़क पार करते समय अपने वाहन को किनारे रोककर बच्चों, नेत्रहीनों तथा बिकलांगो को पहले रास्ता दें। नशे की हालत में वाहन न चलायें, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग न करें चाहे वह यात्री वाहन हो अथवा माल वाहन, रात में डिपर का प्रयोग करें, बायें से ओवरटेक न करें और ओवरलोडिंग करने से पूर्व अगले वाहन चालक के संकेत की प्रतीक्षा करें तत्पश्चात वाहन आगे बढ़ायें निर्धारित गति से वाहन चलायें वाहन से सम्बन्धित कागज अपडेट रक्खें और वाहन चलाते समय हार्न का प्रयोग अवश्य करें इस तरह के अनेकों संदेश दिए। तथा वाहनों पर रेडियम स्टीकर भी लगायें गये

मिलकर्मियों अधिकारियों को यातायात सुरक्षा की जानकारियाँ देते हुए मिल के एच० आर० हैड डा० अरुण प्रकाश पाण्डेय ने कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है जब हम जीवन और इसके सुरक्षा के महत्व को समझ सकते है ।और इस बात पर विचार कर सकते हैं कि यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पायेंगे बल्कि की दूसरों की जिन्दगी की भी रक्षा कर पायेंगे। आपके जीवन की सुरक्षा स्वयं आपके हांथ में होती है ।और यातायात नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान देंकर अपने पावन कर्तव्य का पालन करते हैं।
कार्यक्रम में सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबन्धक कार्मिक एवं प्रशासन एस० के० बाजपेयी, रवि प्रताप सिंह (फायर एंड सेफ्टी विभाग), राजेश खत्री (सुरक्षा विभाग), रविंद्र कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह (लीगल एंड लाइजन विभाग), सी एस शेखावत, प्रताप सिंह धोनी, पूरन चंद जोशी व अधिकारीगण मौजूद रहे।/// रमाकान्त पन्त//

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad