समाज सेवी पंकज सिंह ने किया कन्हैया भट्ट के लिए मदद का आवाहन

ख़बर शेयर करें

 

समाजसेवी पंकज सिंह ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल जाकर कन्हैया भट्ट की कुशलक्षेम जानी ।पंकज सिंह माँ कमला फाउंडेशन के माध्यम से फेसबुक, सोशल मीडिया के माध्यम से सैकड़ो लोगों के साथ मुहिम चलाते हैं ! समुचित स्वास्थ्य सुविधा हेतु हर संभव प्रयास करते हैं ! धन के अभाव में जिनका ईलाज नहीं होता, उनके लिए अन्य लोगों को मदद के प्रेरित लिए करते है, मुहिम चलाते हैं। कन्हैया भट्ट पिथौरागढ अलगड़ा गाँव निवासी,( पुत्र चन्द्र शेखर भट्ट) के परिजनों ने बताया । कन्हैया भट्ट मात्र 26 वर्ष के हैं ! कन्हैया को गंभीर किडनी डेमेज होने के चलते इन्हें राममूर्ति अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया, हालत ज्यादा बिगडने पर सर गंगा राम अस्पताल केआईसीयू वेंटिलेटर में भर्ती किया गया । जहाँ, कन्हैया का एक महीने तक ईलाज चला अस्पताल से कन्हैया भट्ट स्वस्थ होकर देवभूमि पिथौरागढ उत्तराखण्ड आए ,ड़ा के मुताबिक 10 दिन के बाद चेकअप करने के बाद पुनः सर गंगा राम अस्पताल भर्ती किया गया । अब कब तक ईलाज चलेगा कहना अभी मुश्किल है।

कन्हैया भट्ट के पिताजी चन्द्र शेखर भट्ट जी ने बताया तीस लाख खर्चा लग चुका हैं! आप समस्त देवभूमि उत्तराखण्ड देवतुल्य मित्रों विनम्र निवेदन है जितना हो सके मदद के लिए आगे आए। इनके खाते डिटेल्स QR कोड धनराशि भेज सकते हैं! इनकी घर स्थिति काफी दयनीय हैं ! कृपया मानवता के लिए मदद करें ।धन्यवाद,,,,

यह भी पढ़ें 👉  जनपद स्तरीय शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का सफल आयोजन, सांसद अजय भट्ट ने दी शहीद को श्रद्धाजलि

खाते धारक नाम : कन्हैया भट्ट

बैंक खाता संख्या: 36625821206

IFSC : कोड बैंक नाम : SBIN0006960

मोबाइल नंबर: 8192890008

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad