समाज सेवी शुभम् अण्डोला ने मजदूर बस्ती में पहुंचकर किया कन्या पूजन

ख़बर शेयर करें

 

हल्झचौड़/ श्री रामनवमीं के पावन अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी शुभम् अण्डोला ने क्षेत्र की सुख समृद्धि व मंगल कामना को लेकर कन्या पूजन किया श्री अण्डोला ने बेरीपड़ाव गोला गेट मजदूर बस्ती में पहुंचंकर कन्या पूजन किया उनके द्वारा किये इस पूजन की समस्त क्षेत्र वासियों ने सराहना करते हुए कहा गरीब लोगों के बीच में जाकर जिस प्रकार श्री अण्डोला ने मानवता का धर्म निभाया है वह अपने आप में अद्भूत मिशाल है
उल्लेखनीय है कि कर्मशीलता की धारा के साथ लोक कल्याण को समर्पित रहनें वाले मधुर,मृदृभाषी,सरल हृदय कर्म शील प्रकृति के धनी अपना जीवन ईमानदारी को अर्पण करनें वाले शुभम् निर्मल हृदय व सादगी की मिशाल के रुप में पहचानें जातें है
उनका निर्मल, निष्ठामय, कर्तव्यमय, सादगी भरा जीवन, क्षमा, व दया की प्रतिमूर्ति, मर्यादा के महान् रक्षक, निष्काम कर्मयोगी, आध्यात्म जगत की जितनी भी उपमाएं है वे सब उनमें झलकती है ,जन सरोकारों से उनका गहरा नाता है गरीब व दीन दुखियों की मदद में वे सदैव अग्रसर रहते हैं वे पर्वतीय हितों के सजग प्रहरी भी है पर्वतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका बेहतर योगदान रहता है उनके हृदय पर धर्म व आध्यात्म का वास साफ झलकता है
ईमानदारी पूर्वक दायित्वों को निभानें में विश्वास रखनें वाले शुभम् अण्डोला मानवीय मूल्यों के संरक्षण में सदैव तत्पर रहते है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad