सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट संस्थापक डॉ. रेनूशरण ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया कन्या पूजन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। रिम्पी बिष्ट
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट संस्थापक डॉ. रेनूशरण ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ
किया कन्या पूजन ।
चैत्र नवरात्र महानवमी और प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ट्रस्ट संस्थापक डॉ रेनूशरण के नेतृत्व में अहमदाबाद, दिल्ली, आगरा, चंडीगढ़, मुरादाबाद तथा अन्य टीमों ने किया कन्या पूजन। डॉ रेनूशरण ने पूजन से पूर्व सभी भोजन पर आमंत्रित कन्याओं और लांगूराओं के पगपखारे,मंगलारती,टीका , कुमकुमलगाकर आरती कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महानवमी, श्रीराम जन्मोत्सव तथा राष्ट्रीय की सबसे बड़ी भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और सभी ने भजन कीर्तन किया और मातारानी के सभी स्वरूपों की आराधना की। तथा विशेष रूप से हनुमान चालीसा पाठ किया गया। तत्पश्चात भोजन ,प्रसाद ग्रहण किया। सभी उपस्थित लांगुरिया,लांगुर और अन्य जनों को दक्षिणा, प्रसाद वितरण कर अगले वर्ष आने का न्योता दिया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सम्मानित मात्रशक्ति , सम्मानित जन सहित शहर के तमाम जन मौजूद रहे।

Ad