द्वाराहाट
द्वाराहाट डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए कॉलेज और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, इसके अलावा आसपास के स्कूलों को बंद रखा गया. कॉलेज में लगभग एक हजार छात्र छात्राएं हैं. मतदान दोपहर 2 बजे तक चला. इसके बाद दोपहर 3 से मतगणना शुरू हुई। जहां देर शाम परिणाम घोषित हो गए है।
परिणाम इस प्रकार है, अध्यक्ष मनोज कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष प्रियंका रावत, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि जगदीश चंद्र निर्विरोध चुने गए। उसी के साथ उपाध्यक्ष तुषार साह 157, नीरज सिंह 243 जीते, निरस्त 29, सचिव दीपांशु कांडपाल 198, सौरभ पाठक 202, निरस्त 15, नोटा2,खाली बैलेट 12, संयुक्त सचिव दीपक सिंह 265, राहुल आर्या 139, निरस्त 10, नोटा6, कोषाध्यक्ष नेहा साह 257, यश तिवारी 146,नोटा 4. वही चुनाव ड्यूटी में चुनाव प्रभारी भरत उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, परमानंद तिवारी, प्राचार्य प्रो.ए.के जोशी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
*A- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट-*
*उपाध्यक्ष पद हेतु*
1- नीरज सिंह, कक्षा- एमएससी प्रथम वर्ष , पार्टी – एबीवीपी
2- तुषार शाह, कक्षा- बी काम तृतीय वर्ष, पार्टी – यूएसएफ
*कोषाध्यक्ष पद हेतु*
1- कु नेहा शाह कक्षा- एमएससी प्रथम, पार्टी- एबीवीपी
2- यश तिवारी बीकॉम तृतीय वर्ष , पार्टी – यूएसएफ
*सचिव पद हेतु*
1- सौरभ पाठक कक्षा- एमएससी प्रथम वर्ष, पार्टी- एबीवीपी
2- दीपांशु काण्डपाल, कक्षा बीएससी तृतीय वर्ष, पार्टी – यूएसएफ
*उपसचिव पद हेतु*-
1- दीपक सिंह कक्षा बीए प्रथम वर्ष , पार्टी – एबीवीपी
2- राहुल आर्य पुत्र, बीए, फर्स्ट ईयर यूएसएफ
*अध्यक्ष -* मनोज कुमार निवासी- मल्ली मिरई , कक्षा- एमए प्रथम वर्ष । एबीवीपी
*छात्रा उपाध्यक्ष-* कुमारी प्रियंका रावत कक्षा- एम ए तृतीय वर्ष, निर्विरोध, एबीवीपी।
*विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-* जगदीश चन्द्र, कक्षा- एम ए प्रथम वर्ष, निर्विरोध , एबीवीपी।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें