सी- 3 संस्था द्वारा समर्थ कार्यक्रम के तहत ” विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण ” दिवस का आयोजन, स्कूली बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

ख़बर शेयर करें

 

+ बच्चों को योगासन, प्राणायाम व सन्तुलित भोजन को लेकर दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

किच्छा ( उधमसिंह नगर ),
भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में सी – 3 संस्था द्वारा समर्थ कार्ययोजना के अन्तर्गत आज ” विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस ” का आयोजन किया गया । इसके तहत आज यहाँ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखपुर में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, शिष्ट मण्डल ने वन मन्त्री सहित इनसे की मुलाकात

समर्थ के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में 9वीं कक्षा के बालक- बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण किये गए । इसके तहत हिमोग्लोबिन बी पी व शुगर की जॉच की गई तथा बच्चों का वजन व हाइट को भी मापा गया ।
स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ योगाभ्यास का सत्र भी निर्धारित किया गया था । योग प्रशिक्षक दीपक देव ने स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराया और नियमित योगा करने से होने वाले चमत्कारिक लाभ से भी उन्हें अवगत कराया ।
योगासन के अलावा प्राणायाम व सन्तुलित भोजन के महत्व और फायदों को लेकर भी योग प्रशिक्षक दीपक द्वारा स्कूली बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
इस दौरान सी एच ओ डॉ शकुन्तला सोलंकी, ए एन एम दीप्ति कोरंगा , योग प्रशिक्षक दीपक देव, समर्थ के स्थानीय कार्यक्रम संयोजक श्रीपाल व विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार व पूनम कुमारी के अलावा अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया ।
राजेन्द्र धामी