कैंसर व नेत्र जागरुकता पर सेमिनार का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 


हल्द्वानी।
अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन व उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी के द्वारा कैंसर और नेत्र के लक्षण व उपचार पर जागरूकता बढ़ाने के लिए उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कैंसर जागरूकता, लक्षण व उसके उपचार के लिए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शलभ अरोड़ा ने बताया की समय रहते अगर कैंसर के लक्षणों का पता चल जाये तो इसका इलाज आसानी से संभव है, जबकि यह बढ़ते हुए चरणों के हिसाब से घातक हो जाता है। उन्होंने बताया कि वजन का निरंतर गिरना, मुंह मे लंबे समय तक छालो का सही नही होना, अंदर की अनितंत्रित गांठ का विकसित होते रहना, ब्रेस्ट कैंसर को हल्के में लेना इत्यादि सभी के प्रति जागरूक होना जरूरी है, इसको बिल्कुल नजरअंदाज नही करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए इस तरह के जागरूकता के सेमिनार सराहनीय है, इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
नेत्र स्पेशलिस्ट डॉक्टर मानसी सेठी अरोड़ा ने आंखों की देखभाल, लक्षण व उपचार एंव नेत्र दान के महत्व को समझाते हुए कहा कि समय समय पर आंखों की जांच कराते रहना चाहिए, जिससे इसकी बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आंखों का हमारे जीवन मे बड़ा महत्व है, यह हमारे जीवन को रोशनी देती है, इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।

संस्था उपाध्यक्ष अरुणा टंडन ने नेत्रदान को महादान बताते हुए कहा कि अब स्वेच्छा से लोग नेत्रदान का संकल्प ले रहे है, जोकि संस्था के समाज मे जागरूक करने के प्रयास को प्रोत्साहित कर रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने की, उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यो का उल्लेख किया।
संचालन- रिम्पी बिष्ट ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कैंसर जागरूकता अभियान में नगर निगम का सहयोग देने व प्रोत्साहन करने की बात की।
मोटिवेशनल स्पीकर कुलदीप सिंह ने कैंसर व नेत्र की बीमारी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने के लिए प्रेरित किया। जबकि सुजाता नृत्यालय ने प्रभावपूर्ण नृत्य नाटिका के शानदार प्रदर्शन से कैंसर पर जागरूकता लाने का अभिनव प्रयास किया।

 

इस अवसर पर हॉस्पिटल के जर्नल मैनेजर डॉक्टर भानू प्रकाश, डॉक्टर रजनीश, सुमन पाठक, सुनीता जोशी, मिथुन जायसवाल, मीरा मेहता, रेनू कांडपाल, कोमल शर्मा, आरती कुमार, बलजीत कौर, राखी पाठक, मधुमती सिंह, सुरभि मेहरोत्रा, तरनजीत कौर, सुजाता माहेश्वरी, अक्षय कफ़लटिया, समाचार सच के संपादक अजय चौहान, नीरू भल्ला, सुशील शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, लता बोरा, कल्पना रावत, विद्या महतोलिया, नीलम शर्मा, सुषमा वार्ष्णेय, खुशबू जयसवाल, सुमन वार्ष्णेय, गीता केसरवानी, उषा मुकेश, तनुजा जोशी, मोहिनी रावत, अलका टंडन, बीना जयसवाल, दीपा जायसवाल, यश जयसवाल, शेफाली राजेन्द्र जयसवाल, विनोद जयसवाल, कन्हैया जयसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, रामबाबू जयसवाल, दीपा वर्मा, नीरज वार्ष्णेय, कामिनी पाल, हेमा नेगी, योगेंद्र साहू, सौरभ परमार, डॉक्टर ईश्वर प्रसाद, मनोज बिष्ट, प्रेम सामन्त, सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad