वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त नरुला ने दी श्री रामनवमी की शुभकामनाएं, दीपदान में भाग लेने का किया आवाहन, और कही यह बड़ी बात, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त नरुला ने आज अपने सहयोगियों के साथ माँ अवंतिका कुंज मंदिर में पहुंचकर माँ के दर्शन किए साथ ही उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज शाम को आयोजित होने जा रहे दीपदान महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भाग लेकर अपने जीवन को धन्य करे

यह भी पढ़ें 👉  सक्षम दिव्यांग जन सेवा प्रकल्प का शीघ्र देहरादून में होगा उद्घाटन

माँ अवंतिका के प्रति गहरी आस्था रखने वाले श्री नरूला ने कहा कि माँ के मंदिर में दीपदान का विशेष महत्व है खासतौर पर श्री रामनवमी पर दीप दान का महत्व बड़ा ही फलदायी माना गया है

 

श्री नरुला ने कहा उन्होंने अपनी- अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्तजन देवी को दीप अर्पित करते है माँ अवंतिका को श्री रामनवमी के अवसर पर दीप अर्पित करने से माँ की विशेष कृपा प्राप्त होती है

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट ने

 

इस अवसर पर प० चन्द्र शेखर जोशी दीप चन्द्र जोशी रघुबीर रजवार विनय रजवार वरुण पाठक युवराज खाती भाष्कर भट्ट रौनक चन्द रोहित नयाल  सहित अनेकों मौजूद रहे
इधर सभासद भुवन पाण्डे व योगेश उपाध्याय ने भी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दीपदान कार्यक्रम में भाग लेने का आवाहन किया है
माँ अवंतिका मंदिर में आयोजित दीपदान कार्यक्रम के लिए श्री नरूला द्वारा दिए गए विशेष सहयोग के लिए श्रद्धालुओं ने उनका आभार व्यक्त किया

Ad