+ एनयूजे के दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन में पवित्र चार धाम की फोटो फ्रेम अनुकृति, मॉ सरस्वती का मोमेंटो तथा शाल ओढ़ाकर किया भव्य सम्मान
+ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ राज्यभर से आये पत्रकारों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
हल्द्वानी ( नैनीताल ), वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त को पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए एनयूजे द्वारा सम्मानित किया गया है।
श्री पन्त को यह सम्मान बीते दिवस कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आयोजित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ( एनयूजे ) के दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन में उनकी जनपक्षीय पत्रकारिता, सांस्कृतिक साहित्य लेखन एवं लगातार अनेकानेक धार्मिक पुस्तकें लिखने के कारण दिया गया।
सूचना आयुक्त योगेश भट्ट लालकुआं विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट, तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद व वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक ने संयुक्त रूप से रमाकान्त पन्त को पवित्र चार धाम की फोटो प्रेम अनुकृति व मॉ सरस्वती का मोमेन्टो प्रदान किया गया और शाल ओढ़ाकर लगातार उल्लेखनीय कार्य करते रहने पर बधाई दी।
इस अवसर पर उपस्थित अनेक जनप्रतिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और राज्य के तमाम जनपदों से आये पत्रकारों ने भी श्री पन्त को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाइयां दी ।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त ने अपनी पत्रकारिता व लेखन की यात्रा में अनेकानेक उल्लेखनीय कार्य किये हैं और धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक परम्पराओं एवं तीर्थाटन के महत्व को देश दुनिया तक पहुंचाने में अभूतपूर्व योगदान किया है।
इस अवसर पर उपस्थित अनेक जनप्रतिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और राज्य के तमाम जनपदों से आये पत्रकारों ने भी श्री पन्त को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाइयां दी ।
उल्लेखनीय है कि श्री रमाकान्त पन्त का वास्तविक नाम राजेन्द्र प्रसाद पंत है जबकि पत्रकारिता जगत में प्रचलित नाम रमाकान्त पन्त है। 1 अप्रेल 1974 को
जन्म स्थान ग्राम चिटगल, तहसील गंगोलीहाट,जिला पिथौरागढ़ में जन्मे रमाकान्त पन्त की माता जी: श्रीमती जानकी पंत एक आदर्श गृहिणी किन्तु धर्मपारायण महिला हैं, जबकि
पिताजी स्व० श्री गिरीश चन्द्र पंत वन विभाग में एक कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी के रूप में लोकप्रिय रहे ।
पत्रकारिता में श्री पन्त का अनुभव लगभग 32 वर्ष का है । इस दौरान विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य करते हुए उन्होंने अपनी एक अलग समाज में बनाई है।
उत्तर उजाला, में (स्वतन्त्र लेखन), दैनिक आज, (विशेष सवांददाता,) बद्री विशाल, (विशेष सवांददाता), नई दुनिया,(सवांददाता )लालकुआँ,उत्तराचल दीप, वुशंधरा दीप(स्वतन्त्र लेखन), पंजाब केसरी(स्वतन्त्र लेखन धर्म संस्कृति संस्करण)
अमर उजाला, दैनिक जागरण(स्वतन्त्र लेखन) दि हिल पोस्ट(सम्पादक), शुक्रवार मैगजीन( स्वतन्त्र लेखन) पर्वतीय टाइम्स (स्वतन्त्र लेखन) दि संडे पोस्ट ( सहायक राज्य प्रभारी ),सेंचुरी दर्पण (समन्वय सम्पादक), पर्वतवाणी मैगजीन (सवांददाता), उंत्तराचल दर्पण(स्वतन्त्र लेखन) आदि में कार्य करके रमाकान्त पन्त ने पत्रकारिता को नई दिशा देने में सफलता प्राप्त की ।
उन्होंने अब तक कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें- माँ महाकाली महिमां, सर्वेश्वर पाताल भुवनेश्वर, खाटू श्याम महिमां,
बीर बर्बरीक की अमर कीर्ति, सर्वस्वरुपा माँ अखिलतारिणी,iमाँ पीताम्बरी महिमां,
दीप गंगा, ज्योर्तिलिंग केदारनाथ कूर्माचल की शोभा, कालीचौड़ महिमां,
सर्वसौभाग्यदायिनी माँ भद्रकाली, उत्तरायणी आभा, जागेश्वर महिमां,
गो लोक दर्शन,वीणा, जय माँ बगलामुखी जयंती मंगला डमरू गोलज्यू महिमां कौतिक आदि प्रमुख है श्री पंत
वर्तमान में: कुमाँऊ प्रभारी उत्तराख्ण्ड आज, उत्तराख्ण्ड हैड लाइव टीवी,लोकतन्त्र की आवाज
के अलावा विभूति फीचर्स से जुड़े है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें