लालकुआँ/ वरिष्ठ समाज सेवी एवं सांस्कृतिक प्रेमी आनन्द बल्लभ लोहनी का निधन हो गया है 86 वर्षीय स्व० श्री आनन्द बल्लभ लोहनी अपने पिछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे देर रात उन्होंने हल्द्वानी के शुशीला तिवारी अस्पताल में अन्तिम सांस ली उनके निधन की सूचना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है उनका निधन सांस्कृतिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है उनके निधन से जहाँ परिवारी जन बेहद शोकाकुल है वही सभी क्षेत्र वासियों को गहरा आघात लगा है
पर्वतीय संस्कृति से अथाह प्रेम रखने वाले स्व० श्री आनन्द बल्लभ लोहनी जी ने लालकुआँ के सांस्कृतिक विकास में अपना जो अहम् योगदान दिया है उसके लिए वे सदैव याद किये जाते रहेंगे
स्वर्गीय श्री आनन्द बल्लभ लोहनी आध्यात्मिक विचारधारा के धनी व्यक्ति थे सादगी पूर्वक जीवन का निर्वहन करना उन्हें बेहद पसंद उनके निधन पर तमाम समाजसेवी राजनीतिक संगठन व आध्यात्मिक क्षेत्र के तमाम लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है
सत्य के पथ पर चलकर ईमानदारी पूर्वक जीवन का निर्वहन करने वाले स्वर्गीय श्री लोहनी बेहतर आदर्श की मिसाल थे
तीन पुत्र व एक पुत्री नाती पोतो सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये स्व० श्री लोहनी के बडे पुत्र भगवत लोहनी प्रेम लोहनी व दिनेश लोहनी भी सामाजिक क्षेत्र में बेहद सक्रिय है उनके एक पुत्र कीर्ति लोहनी जो प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता थे वर्षो पूर्व दुनियां को अलविदा कह चुके है
बारहाल लालकुआँ नगर में सांस्कृतिक विरासत के विकास के लिए स्व० आनन्द बल्लभ लोहनी याद आते रहेंगे उनका अन्तिम संस्कार आज चित्रशिला घाट पर किया जाऐगा अन्तिम यात्रा 8.30 बजे प्रातः चित्रशिला घाट को प्रस्थान करेगी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें