लाल किले से सोना, हीरा व पन्ना जड़ित बेशकीमती कलश चोरी, दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गम्भीर सवाल

ख़बर शेयर करें

 

नई दिल्ली ।
राजधानी दिल्ली में लालकिले के पार्क में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के बीच एक बेशकीमती कलश अचानक चोरी हो गया । बताया जा रहा है कि सोना, हीरा व पन्ना से जड़ित इस कलश की कीमत करोड़ों रुपयों में थी। भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच इतनी बड़ी घटना हो जाने से दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला भी पहुंचे हुए थे। इसी बीच उनके स्वागत कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच से वह बेशकीमती कलश गायब हो जाने से वहाँ असहज स्थिति बन गई।
दिल्ली का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां कैद हुई हैं और उसकी पहचान भी कर ली गई है। पुलिस का कहना है जल्द ही संदिग्ध की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
बताते चलें कि लालकिला परिसर में 15 अगस्त से ही जैन समुदाय का एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है, जिसका समापन 09 सितम्बर को होना है। इस बीच कलश चोरी की घटना ने रंग में भंग डालने जैसा काम किया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इतने महत्वपूर्ण अवसर पर कलश चोरी की घटना से स्थानीय लोग पुलिस की कार्य शैली व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चोरी किया गया कलश एक करोड़ से भी अधिक कीमत का था । पूरा कलश सोना , हीरा, पन्ना व माणिक्य से जड़ित था ।