:राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर

ख़बर शेयर करें

 

कैलाश पुजारी
द्वारहाट/राजकीय स्व: मदन मोहन उपाध्याय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह राजकीय प्राथमिक विद्यालय विद्यापुर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉ. पूनम पंत ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर पूनम पंत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के लिए चरित्र निर्माण का मंच है। एनएसएस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिपिन सुयाल ने शिविर की थीम पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयं सेवकों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया।

यह भी पढ़ें 👉  सुनैना के रूप में इस समाज सेविका ने किया शानदार अभिनय, दर्शकों ने की सर्वत्र सराहना, देखिये वीडियो

 

वरिष्ठ प्रो. डॉक्टर दर्शन सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की चर्चा की। डॉ पूनम पंत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से विस्तार पूर्वक अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि वह भी अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रह चुके हैं और उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad