30 वी कांवड़ यात्रा पूर्ण कर गोमुख से गंगा जल लेकर हल्दूचौड़ पहुंचे शिव भक्त मोहन चन्द्र दुर्गापाल

ख़बर शेयर करें

+ 4 जुलाई की रात्रि को हल्दूचौड़ से निकले थे गोमुख के लिए, 6 जुलाई की सुबह गोमुख से जल लेकर आरम्भ की पैदल कॉवड़ यात्रा
+ कांवड़ यात्रा मार्ग में कुल 14 पड़ावों के बाद हल्दूचौड़ के दीना गॉव स्थित शिव मन्दिर में किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
+ अन्तिम पड़ाव लालकुआं स्थित माँ अवन्तिका मन्दिर में, अवन्तिकेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
+ यात्रा मार्ग में समुचित व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार का किया आभार व्यक्त

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ), जीवन की 30 वीं कांवड़ यात्रा सम्पन्न कर हल्दूचौड़ के दीना गाँव निवासी, शिव भक्त मोहन चन्द्र दुर्गापाल बीते दिवस महाशिवरात्रि के दिन अपने गाँव के प्राचीन शिव मन्दिर पहुंचे और अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक कर स्वयम को धन्य बताया ।

इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में उनके परिजन, शुभ चिन्तक एवं स्थानीय शिव भक्त स्वागत के लिए उपस्थित थे, सभी ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ यात्रा की सुखद सफलता पर उनको बधाई दी। शिव भक्त मोहन चन्द्र दुर्गापाल ने मन्दिर पहुंचे सभी स्नेही आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया और समूचे क्षेत्र की सुख-समृद्धि व कुशल क्षेम के लिए भगवान से प्रार्थना की । जलाभिषेक, पूजन-अर्चन व प्रसाद वितरण आदि अनुष्ठान सम्पन्न करने के बाद श्री मोहन चन्द्र दुर्गापाल, स्थानीय भक्तों के साथ हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने घर पहुंचे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के चारों विकासखंडों में 70.43% मतदान, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव

श्री मोहन चन्द्र दुर्गापाल की यह 30 वीं कावड़ यात्रा थी। 4 जुलाई की रात्रि को अपने कुछ साथियों के साथ उन्होंने निजी वाहन से गोमुख के लिए प्रस्थान किया और 5 जुलाई की सायंकाल गंगोत्री धाम पहुंच गये। वहाँ दर्शन-पूजन व रात्रि विश्वाम के पश्चात 6 जुलाई को प्रातःकाल स्नान-ध्यान, पूजन-अर्चन के बाद गोमुख से गंगा जल लेकर उन्होंने विधि-विधान के साथ अपनी 30 वीं कांवड़ यात्रा का शुभारम्भ किया ।

18 दिन की पैदल कांवड़ यात्रा के बाद बीते दिवस महाशिवरात्रि के दिन यहाँ पधारने पर शिव भक्त मोहन चन्द्र दुर्गापाल ने अपनी भक्ति यात्रा के सुखद व आनन्द दायक अनुभव स्थानीय श्रृद्धालुओं के साथ साझा किये ।
उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को गोमुख से 40 किमी चल कर उनका पहला पड़ाव झाला कस्बे में रहा । अगले दिन 7 जुलाई की सायंकाल दूसरा पड़ाव लाटा में, तीसरा पड़ाव डुण्डा में, चौथा पड़ाव बड़ी मड़ी में, पांचवां पड़ाव चम्बा में, 6 ठा पड़ाव अगर खाल, में, सातवां नरेन्द्र नगर में, आठवां पड़ाव हरिद्वार में, नौवां पड़ाव भागूवाला में, दसवां पड़ाव नगीना में, ग्यारहवां पड़ाव काशीपुर में, 12वां पड़ाव बाजपुर स्थित टांड बाबा आश्रम में, 13वां पड़ाव गुलरबोज स्थित तिलपुरी शिव मन्दिर में और 14 वां पड़ाव लालकुआं स्थित माँ अवन्तिका देवी मन्दिर में रहा।

यह भी पढ़ें 👉  गौलापार-चोरगलिया में अनीता बेलवाल का तूफानी जनसंपर्क, 'उगता सूरज' पर मांगा जनता का आशीर्वाद, कल होगा शक्ति प्रदर्शन

श्री मोहन चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि समूचे कांवड़ यात्रा मार्ग में शिव भक्त कावड़ियों का रेला था । हर तरफ शिव भक्ति के भजन व हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा । यात्रा में जगह-जगह अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा शिविर लगा कर विश्वाम , जलपान, भोजन, विश्वाम व स्नान आदि की सुन्दर व्यवस्थाएं की गयी थी। सरकार द्वारा भी कांवडियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर हर सम्भव व्यवस्थाएं की गयी थी।

उन्होंने कहा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के लोगों द्वारा भी जगह-जगह कांवड़ियों की हर सम्भव सहायता की जा रही थी। जहाँ विश्राम आदि के लिए शिविर उपलब्ध नहीं थे, वहाँ ग्रामीणों द्वारा बहुत ही किफायती दरों पर रहने व भोजन आदि की व्यवस्थाएं सुलभ कराई जा रही थी। हर तरफ भक्ति का उल्लास देखा गया, मन में अलौकिक शान्ति की प्रत्यक्ष अनुभूति हुई । उन्होंने कहा कि भक्ति की शक्ति का अद्भुत आकर्षण सर्वत्र देखा जा सकता था। यात्रा मार्ग में एक तरफ हजारों शिव भक्तों की भीड़ कांवड़ लेने हरिद्वार या गोमुख को बढ़ी जा रही थी तो वहीं हजारों-हजार कावड़िये, कावड़ लेकर वापसी कर रहे थे। कांवड़ियों में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी शिवभक्ति का आनन्द लेते देखे जा रहे थे।
श्री मोहन चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि वह अब तक गोमुख से हल्दूचौड़ की चार कांवड़ यात्रा , हरिद्वार से जागेश्वर तक 8 कावड़ यात्रा, हरिद्वार से काशी 2 डॉक कावड़ यात्रा और हरिद्वार से हल्दूचौड़ की 16 कांवड़ यात्राएं पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह साल में दो बार कांवड़ लेने जाते हैं। महाशिवरात्रि को हरिद्वार और सावन में गोमुख से कांवड़ लाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ | उत्तराखंड: समाजसेवी कपिल राणा की पहल पर दीपक जोशी सड़क दुर्घटना मामले में बड़ा एक्शन, एनएच ने निर्माण एजेंसी को थमाया नोटिस

मदन मधुकर/ रमाकान्त पन्त

Ad